Anuapama 7 Big Twist : अनुपमा टीवी सीरियल में समय कई सारे टर्न आपको देखने को मिल रहे । स्टार प्लस का सुपरहिट टीवी सीरियल जिसमें मुख्य किरदार के रूप में रूपाली गांगुली आपको नजर आती है आप भी अनुपमा टीवी सीरियल देखना पसंद करते हैं तो हम आपको अनुपमा टीवी सीरियल के 8 बड़े ट्विस्ट Anuapama 7 Big Twist के बारे में बताते हैं जो अनुपमा के सामने मुसीबत बनकर आ चुके हैं।
अनुपमा के जिंदगी मुश्किल और दुखों से भरा चल रहा है जिसे देख कर के ट्विटर पर दर्शक के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे मेकर्स ने अनुपमा ( Rupali Ganguly ) की जिंदगी मे एक से बढकर एक नए टर्न जोड़ रहे हैं। मालती देवी का असली रूप आपको नज़र आने वाले नए एपिसोड के अंदर देखने को मिलने वाला है तो चलिए जानते हैं अनुपमा के आने वाले 7 बड़े ट्विस्ट के बारे में क्या आने वाले हैं।

Anuapama 7 Big Twist अनुपमा का जीवन और होगा मुश्किल
अनुपमा टीवी सीरियल में अनुपमा का रोल निभा रहे रूपाली गांगुली पहले एपिसोड में अपने प्यार के लिए संघर्ष करते नजर आ रही थी लेकिन उनके जीवन में अब और कई सारी कठिनाइयां देखने को मिल रहा है कई सारे एपिसोड से अनुपमा के संघर्ष लगातार बढ़ते जा रहे हैं अनुज का घर वापस लौटने से लेकर के अब तक अनुपमा के लगातार संघर्ष जारी है।
माया के मौत के बाद अनुपमा पर छोटी अनु के जीवन का सहारा बनना भी जरूरी है लेकिन अनुपमा को मालती देवी के द्वारा किए गए अमेरिका जाने के कॉन्ट्रैक्ट साइन से अनुपमा अनु के साथ रहने के लिए सोच भी नहीं सकती है।
अनुपमा Anupama जब एयरपोर्ट पहुंचती है तो अनुपमा के साथ कुछ ऐसा होता है जिसे देख अनुपमा चौक जाती है अनुपमा को अनु की यादें बहुत तेजी से सताने लगती है। एयरपोर्ट पर सभी जगह पर केवल अनु ही नजर आती है यह देख देख सोच कर के अनुपमा और भी घबराने लगती है।
इसके साथ ही आप देखेंगे कि माया के मौत की जिम्मेदार अब अनुपमा को ठहराया जाएगा बरखा अनुपमा के खिलाफ कुछ ठोस सबूत इकट्ठे करने में लगी है यह खुलासा होते ही अनुपमा ( Anupama ) के जीवन में और कई सारे मुश्किल का सामना करना हो सकता है और जेल जाना भी पड़ सकता है।
गुरु मां ने मारा अनुपमा को जोरदार थप्पड़ अब क्या होगा?
अनुपमा को गुरु मां ने पहली बार जोरदार थप्पड़ मारते हुए आपको नजर आ रही है अनुपमा के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा गुरु मां को छोड़कर के एयरपोर्ट से घर आ जाती है यहां पर अनु से आकर के मिलती है और कहती है कि हम अपने सपने से ऊपर अनु रखते हैं तभी वहां पर अनुपमा के सामने गुरु में आ जाते हैं और अनुपमा को जोरदार थप्पड़ मारते हैं।
गुरु मां अनुपमा को जोरदार थप्पड़ मारते हुए अनुपमा को चैलेंज करते हैं कि अब तुम्हारे जीवन में और कई सारे मुसीबत मेरे वजह से आने वाली है अब तुम्हें मेरे दुश्मनी का सामना करना पड़ेगा यह बात सुनकर के अनुपमा और भी परेशान हो जाते हैं और चिंतित हो जाते हैं देखना अब यह है कि अनुपमा के सामने गुरु मां किस प्रकार से परेशान करते हैं।
वनराज अनुपमा के घर वापस आ जाने के कारण बहुत ही गुस्सा होता है और छोटी अनु को कोसने लगता है इसके साथ ही आप वनराज का अनुज के साथ एक और नया ड्रामा आपको देखने को मिलने वाला है जिससे शाह परिवार और कपड़िया हाउस से दुश्मनी भी हो सकती है। इन सब का कारण अनुपमा बनने वाली है।
आप हमे और भी ऐसे अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट, अनुपमा अपकमिंग स्टोरी, अनुपमा लिखित अपडेट के बारे में जानने के लिए Google News पर फॉलो ज़रूर करें।