Anupama 7th July 2023 Written Update 

Telly Khabar
6 Min Read
Anupama 7th July 2023 Written Update 

Anupama 7th July 2023 Written Update, Anupama 7 July 2023 Written Update, Anupama Written Update, Anupama Written Update 7th July 2023 , Anupama Written Update 7 July 2023, Anupama Upcoming Story, Anupama Upcoming Twist, Telly Khabar, Gossips, Television News

Anupama 7th July 2023 Written Update – आज के नए एपिसोड की शुरुआत में वनराज अनुपमा से अपने सपनो के लिए उड़ान भरने के लिए कहता है अनुपमा को कहता है कि तुम और भी अपने अमेरिका जाने के सफर में मुसीबत और बाधाए मिलेगी लेकिन तुम्हे पीछे नहीं मुड़ना हैं। अनुपमा भी अपने सपनों को ले करके वनराज से कहती है कि इस बार वह किसी भी हालात में नहीं रुकेगी उसके ऊपर गुरु मां के दिए गए उत्तराधिकारी का कार्य है उसे जरूर पूरा करेगी।

Anupama 7th July 2023 Written Update 
Anupama 7th July 2023 Written Update 

अनुज एक तरफ खड़ा होकर के अनुपमा के द्वारा दिए गए जवाब से खुश होकर मुस्कुराता है । मालती देवी अनुपमा का बेसब्री से इंतजार कर रही होती है कि नकुल उन्हें बताता है कि माया की मौत हो गई है यह बात सुनकर के गुरु मां को सदमा लग जाता है उसके बाद नकुल गुरु मां से पूछता है कि अगर अनुपमा अमेरिका जाने से मना करते हैं तो क्या होगा नकुल के और सवाल करने से गुरु मां की चिंता बढ़ जाती है और कहती है वह ऐसा होने नहीं देगी। 

अनु माया के तस्वीर के साथ सो रही होती है और माया को याद करके रोने लगती है जिसे देख कर के वनराज और अनुज दोनों चौक जाते हैं अनुपमा उसको अपने पास लेती है और उसे साल आते हुए एहसास कराती है कि वह वहीं पर है इसके साथ ही अनुपमा अनु के साथ ही सोती है। अनु अनुपमा को कसकर गले लगा कर के माया को याद करते हुए सो रही होती है।

अनुपमा को अनु माया मानकर उसे कहती है कि वह भले ही उसके साथ सही तरीके से पेश ना आती हो लेकिन वह उसको छोड़ कर कभी दूर जाने से मना करती है। अनु के द्वारा इस तरीके का प्यार देखकर के अनुपमा रोने लगते हैं। जिससे अनोखी नींद खुल जाती है और वह माया को ना देख करके जोर से रोने लगती है दुनिया देख कर के सभी का दिल दहल जाता है।

अनूप और अनुपमा के द्वारा किए गए सभी बातों को बाहर खड़ा होकर किस नकुल और गुरु मां सुन रही होती है नकुल गुरु मां से हाल में जाने के लिए कहता है। उसके बाद मालती देवी से अनुमान मिलती है और उसको अपने परिवार की स्थिति के बारे में बताती है गुरु इन सब बातों को अनसुना करते हुए अनुपमा को 3 दिन के बाद अमेरिका जाने के बारे में याद कर आते हैं। 

मालती देवी को अनुपमा विश्वास दिलाती है कि वह 3 दिन के बाद अमेरिका जाने के लिए जरूर उड़ान भरेगी नकुल अनुपमा के सभी दस्तावेज को चेक करता है और बताता है अनुपमा के सभी दस्तावेज सही है। मालती देवी अनुपमा से कहते हैं कि कभी-कभी परिस्थिति हमें अपने फैसले बदलने के लिए मजबूर कर देती है नकुल कहता है कि अनुपमा उनमें से नहीं है इतनी छोटी सी परेशानी से हार मान जाए।

नकुल के बातों को स्थिति को समझते हुए गुरु मां गुस्से में आंखें लाल करते हुए कहती हैं कि अगर अनुपमा ने अपने फैसले को बदल लिया तो वह शिव रूद्र रूप को देखेगी कपाड़िया हाउस में कोई अनु को खाना खिलाने की कोशिश करता है तो अनु खाना खाने से मना कर देती है तो बना राज कहता है कि अनुपमा अमेरिका जाने के फैसलों से पीछे हट सकती है इस बात को लेकर के दोस्तों चिंतित दिखाई देता है अनुज और अनुपमा साथ में बात करते हैं अनुपमा अपने आप को दोषी मानती हैं।

अनुपमा करती है कि माया ने हमें बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दिया है। अनु को पता चलता है कि माया के मौत का कारण अनुपमा है तो अनु बहुत ही डर जाती है अनुज अनुपमा से कहता है कि वह इन सब बातों को ज्यादा ध्यान ना दें और अमेरिका जाने की तैयारी करें। अनुज माया के मौत की जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करने की कसम खाता है यह बात बरखा सुनकर के चौक जाती है।

Anupama 7th July 2023 Written Update

Anupama 7th July 2023 Written Update आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ Anupama 7th July 2023 Written Update को शेयर करे और अपना विचार भी कमेंट में लिखे आप हमें और अनुपमा अपकमिंग स्टोरी के गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते है

Share This Article
Leave a comment