Anupama Spoilers : माया के मौत के बाद टूटेगा अनुपमा का सपना, परिवार और सपने में अब किसको चुनेगी आयेगा ट्विस्ट

Telly Khabar
3 Min Read
Anupama Spoilers : माया के मौत के बाद टूटेगा अनुपमा का सपना, परिवार और सपने में अब किसको चुनेगी आयेगा ट्विस्ट

Anupama Spoilers – हम बात कर रहे हैं अनुपमा टीवी सीरियल के बारे में जैसा कि आप अनुपमा टीवी सीरियल में देख रहे हैं कि माया अपने किए गए कार्यों को लेकर के काफी चिंतित होती है वह अपने आप को रूम में बंद करके बैठी रहती है वह रूम में रखे सामानों को तोड़फोड़ कर दी है तभी वहां पर अनुपमा पहुंच जाती है अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करते हैं और बताती है कि देखो मैं आज भी तुम्हारे साथ हूं।

कहानी में यहां तक सब कुछ सही था लेकिन जैसे ही अनुपमा अनुज और माया घर से निकलने के बाहर सड़क पर बस पकड़ने के लिए आते हैं तभी माया और अनुपमा के बीच में बातचीत शुरू होती है वहां पर अनुज पर खड़ा होता है लेकिन माया की तबीयत में थोड़ी गिरावट होती है वह खासने लगती हैं अनुपमा उसे उसके स्वास्थ्य को ध्यान रखने के लिए कहती है। 

Anupama Spoilers : माया के मौत के बाद टूटेगा अनुपमा का सपना, परिवार और सपने में अब किसको चुनेगी आयेगा ट्विस्ट
Anupama Spoilers : माया के मौत के बाद टूटेगा अनुपमा का सपना, परिवार और सपने में अब किसको चुनेगी आयेगा ट्विस्ट

Anupama Spoilers , माया का रोड ऐक्सिडेंट 

अनुपम अम्मा के लिए पानी लाने के लिए रोड क्रास करने लगती है अनुपमा इस पार से उस पार जाते समय किसी भी वाहन को ध्यान नहीं देती है तभी माया देती है कि एक वाहन जो अनुपमा को टक्कर मारने वाला होता है तभी माया वहां पर आती है और उमा को धक्का दे देती है और खुद को ट्रक के सामने कर लेती है जिससे तुरंत ही माया की मौत हो जाती है।

अनुपमा टीवी सीरियल के आने वाले एपिसोड में आपको इसी प्रकार की कहानी देखने को मिलने वाली है इस तरीके की शार्ट वीडियो के माध्यम से स्टार प्लस इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है । इस एपिसोड के आने के बाद अनुपमा टीवी सीरियल में नए किरदार के एंट्री होने वाली है और कहानी कई सारे मोड़ भी आने वाले हैं। 

आपको क्या लगता है कि अनुपमा माया को उसी हालत में छोड़कर अपने अमेरिका जाने की सफर को शुरू रखेगी ? क्या आप अनुपमा परिवार और अनु के लिए अमेरिका जाने का प्लान कैंसिल करेगी ? आपका क्या विचार है कमेंट करके जरूर बताना । इस प्रकार से अनुपमा अपकमिंग स्टोरी में आप देखेंगे। 

आपकों जानकारी पसंद आई हो तो आप ऐसे और भी अनुपमा टीवी सीरियल से जुड़े अपकमिंग स्टोरी , Anupama Written Update, Anupama Spoilers के लिए आप हमे गुगल न्यूज पर फॉलो ज़रूर करें। 

Share This Article
Leave a comment