Anupama Upcoming Story 1 June 2023 : अनुपमा के जाने के बाद डिंपल को लाली ने बनाए नौकरी लगाएगी सबके घरों में झाड़ू हां आपने सही सुना अनुपमा टीवी सीरियल के पिछले एपिसोड से लेकर अब लगातार एक बार फिर अनुपमा टीवी सीरियल में अनुपमा अनुज और माया का ड्रामा शुरु हो गया है ।
अनुपमा टीवी सीरियल के नए एपिसोड की शुरुआत अनुपमा के कपाड़िया हाउस में इन्तजार से होता है वह अनुपमा का अनुज बेसब्री से इंतज़ार करता है क्योंकि वह अनुपमा का अमेरिका जाने से पहले उसका खूब प्यार और धूम धाम से अमेरिका भेजना चाहता है। अनुपमा के सरप्राइस के लिए अनुज ने भावेश और कांता को भी बुलाया होता है।
अंकुश अनुज को कुछ जरुरी दस्तावेज देता है और कहता है की लगता है की उसके इन्तजार की घड़ी जल्द ही समाप्त होने वाली है तो अनुज अंकुश से कहता है की उसको अलग तरह से परेशानी हो रहा हैं उसको लगता है की उसका दिल तो धड़क रहा है लेकिन सांसे लेने में परेशानी हो रही है वह इसका कारण अनुपमा के प्रती अपने प्यार को दर्शाता है।

Anupama Upcoming Story 1 June 2023 ,लाली ने बनाया डिम्पल को नौकरानी करेगी घरों में झाड़ू पोछा
अनुपमा के जाने के बाद लाली ने डिंपल को काव्य के घरों की सपाई करने के लिए कहती है क्योंकि की किंजल पारी को सुलाने के गई होती है यह बात सुनने के बाद डिंपल का गुस्सा सातवें आसमान पर होता है वह खुद लाली के बात सुनकर गुस्सा हो जाती है और भुनभुनाते हुऐ कहती है की लगता है की इस घर की नौकरानी हू और घर में यही सब काम करने के लिये आई हूं।
डिंपल गुस्सा होने के वजूद भी काव्य के घरों की सफाई करने के लिए चली जाती है और तभी आप देखेगे की अनुपमा को लेकर वनराज चिंता व्यक्त करता है और समर को कहता है उसको जल्दी से कपाड़िया हाउस जाना चहिए नहीं तो अनुपमा के लिए माया कोई ड्रामा ज़रूर करेंगी। लेकिन डिंपल जाने से मना कर देती है और कहती है अनुज खुद संभाल लेंगे।
इसे भी पढ़े : Anupama 1 July 2023 Written Update, Anupama Upcoming Twist Stroy
माया ने सच में किया अनुपमा के साथ ड्रामा
अनुपमा के आने की खबर पाखी अनुज को देती है अंकुश अनुज से अनुपमा का आरती उतार कर स्वागत करने के लिए कहता है और अनुज बहुत खुशी के साथ अनुपमा का आरती उतारने के हाथो में थाली लेकर आगे बढ़ता जा लेकिन माया अनुज के हाथो से वह आरती की थाली छीन कर फेक देती है।
माया अनुज को कहती है कि तुम अनुपमा के लिए पागल हो गए हो और उसको वह फाइल दिखाती है जो अंकुश ने अनुज को दिखाया था और उसके बाद अंकुश ने अलमीरा में रखा था। अनुज को माया याद दिलाती है वह अनुपमा को छोड़ कर उसके पीछे आया था और अब उसके पीछे पागल है तो अनुज कहता है की वह मेरी सबसे बड़ी गलती है और उसके अभिशाप में तुम मिल गईं हो यह बात सुनकर माया गुस्से से लाल हो जाती है आगे का ड्रामा शुरु हैं।
हम आपके लिए और भी Television Update, Entertainment News , Written Update, Tv Serial Show के बारे में जानकारी साझा करते रहेंगे आप हमे Google News फॉलो कर सकते है।