Anupama Upcoming Story | Anupama Written Update 5 May

Telly Khabar
8 Min Read

Anupama Upcoming Story : नमस्कार आज किस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं अनुपमा के नए लिखित अपडेट के बारे में अगर आप भी अनुपमा के नए लिखित अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें इसमें अनुपमा के अपकमिंग स्टोरी अनुपमा के लिखित अपडेट 5 मई के बारे में कंप्लीट जानकारी आपको मिलने वाली है। 

अनुपमा के किस्मत में किस तरीके से अपने आप को किसी के इन्तजार में इस तरह बनाए रखने की कोशिश कर रही है आज के इस पोस्ट में आपको Anupama Upcoming Story के बारे कंपलीट जानेंगे । अनुपमा के नए एपिसोड कि जैसे ही शुरुआत होगी उसमें अनुपमा की मां बहुत ही प्यार से अनुपमा को मोटिवेट करते हुए नजर आएगी अनुपमा को अनूप कुमार की मां कहती है कि जब जिंदगी एक हाथ से दुख देती है तू जिंदगी कहीं ना कहीं एक हाथ से सुख भी देती है। 

अनुपमा की मां अनुपमा से कहती है कि जिंदगी में किसी की जब इंतजार करनी हो तो उसे इस तरीके से इंतजार करो कि जब वह आपसे मिले तो आपके इंतजार में और किस तरीके से अपने आप को मजबूत बना कर रखा है ताकि वह उसके ना आने पर भी अपने आपको समय के अनुसार चला सके इस प्रकार से कुछ बना चाहिए। 

Anupama Upcoming Story , Telly Khabar

Anupama Upcoming Story 

अनुपमा आपको नए एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रात के समय सो रही होती है अचानक अनुपमा के कुछ सपने दिखाई देते हैं और अनुपमा जग जाती है जग करके अनुपमा अपने रूम से बाहर की तरफ आती है तो बाहर देखती है कि गेट के पास भारवी भी बाहर ही सोई हुई है । जिसको देखकर के अनुपमा परेशान हो जाती है भारवी Anupama की स्टूडेंट है। 

अनुपमा उसके पास आती है और उसे जगाती है अनुपमा भारवी से पूछती है कि इतनी रात को अकेले तुम यहां पर क्यों सोई हो वह भी रोड पर तब भारवी उसे बताती है कि बाबा छोड़ चले गए हैं और मां पहले ही चल बसी है यह सुनकर के अनुपमा बहुत ही ज्यादा उदास हो जाती है और तुरंत से ही भारवी को अपने घर ले जाने को चलने को कहती है लेकिन अनुपमा की स्टूडेंट बोलते हैं कि नहीं हमें यही पर ठीक है। 

अनुपमा के समझाने पर भारवी मान जाती हैं और घर में जाती है जैसे ही भारवी गेट पर जाती है प्रमाण करती है और बोलती है कि टीचर पापा कहते हैं कि जो घर आपको सहारा देता है वह एक मंदिर की तरह होता है और किसी भी मंदिर में अधिक समय तक नहीं रहना चाहिए हम कल सुबह तक निकल जाएंगे। छोटी सी बिटिया की बात सुनकर अनुपमा कहती है कि बिटिया कितनी स्वाभिमान है की किसी पर बोझ नहीं बनना चाहती।

Also Read : Anupama Written Update 6th May | Anupama Upcoming Story 

Anupama Upcoming Story , Anupma & Bharavi Beautiful Conversation 

सुबह होता है तो अनुपमा देखती है कि भारवी बिस्तर पर नहीं है और बिस्तर को सही तरीके से सजा कर के रख कर चली गई है अनुपमा जल्दी से जल्दी है और बाहर आकर देखती है तो भारवी ठेले पर कुछ सब्जी रख कर के भेजते हुई नजर आती है अनुपमा उसे देख कर के आश्चर्य हो जाती है भारवी अपनी दुकान की पूजा करती है और सब्जी बेचने की शुरुआत करते हैं।

भारवी के साथ अनुपमा उसको सब्जी बेचने में मदद करती है और कहती है कि भारवी हम तुम्हारी तब तक साथ देना चाहते हैं जब तक तुम अपने पैरों से खुद से मजबूत ना हो जाओ । अनुपमा के सभी एपिसोड अगर आप देखते हैं तो यह सीन देख कर के आप के आंसू तो जरूर आ जाएंगे किस तरीके से ही बिन मां बाप के बच्चे अपनी मजबूत जज्बे के साथ हिम्मत के साथ जिंदगी की शुरुआत करती है।

Anupama Written Update 5 May in Hindi 

एपिसोड के आखिरी में आपको देखने को मिलेगा की अनुपमा जाझ बना रही होती है बहुत ही ज्यादा धूप होता है तब अनुपमा भारवी के बारे में बात करती कि मां भारवी कितनी बहादुर लड़की है जो खुद के बल पर अब जिंदगी जीने की शुरुआत कर रही है और मैं उसकी हेल्प करनी चाहती हूं। अनुपमा की मां कहती है कि हां बेटी जब भगवान किसी की मदद करने योग्य बनाया है तो उसकी मदद जरूर करनी चाहिए। 

अनुपमा कहती हैं कि आज बाहर धूप बहुत तेज है मैं भारवी के लिए भी जाझ लेकर जा रही हूं ताकी उसको भी आराम मिल सके भारवी के लिए अनुपमा जाझ लेकर चलती ही है की तब तक अनुपम के मोबाइल पर उसके पति कोका मैसेज आ जाता हैं जो मैसेज में लिखा होता है कि अनुपमा तुम तैयार रहना हम तुम्हें लेने के लिए आ रहे हैं 

इस मैसेज को देख करके अनुपमा बहुत ही ज्यादा खुश हो जाती है और अपनी मां को भी बात आती है मां भी खुश होती है लेकिन मां अनुपमा से कहती है कि बेटी जब तक इंतजार खत्म नहीं हो जाता है तब तक खुश नहीं होना चाहिए अनुपमा की मां फिर अनुज को फोन लगाती है और कंफर्म करना चाहती है कि क्या सच में अनुज अनुपमा को लेने के लिए आ रहा है। 

Anupama is very Happy Anuj is Coming to Take Her.

अनुपमा के भाई और अनुपमा कि मां सब कुछ बहुत ही खुश हो जाते हैं और उधर अनुज के फैमिली मेंबर में भी सभी लोग बहुत ही ज्यादा खुश हो जाते हैं कि बड़ी मां आ रही है सब लोग स्वागत करने के लिए जाने को तैयार होते हैं इस तरीके से आपको अनुपमा के 5 मई के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा। 

आपकों क्या लगाता है कि एक बार फिर से अनुपमा अपने ससुराल चली जायेगी अनुपम को लेने के लिए अनुज उसके घर आएगा अनुपमा क्या फिर से अपने ससुराल के लोगो के साथ फिर से मिल सकती है। अभी अनुपमा के प्रतिदिन नए एपिसोड देखते हैं तो अपना विचार भी कमेंट करके जरूर बता देना। 

हम आपके लिए और भी ऐसे अनुपमा के लिखित अपडेट की जानकारी Anupama Upcoming Story आपको समय पर देते रहते हैं आपको जानकारी पसंद आया है तो सोशल मीडिया जैसे टेलीग्राम व्हाट्सएप इन सब ग्रुप में आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि अन्य दोस्तों को भी और आपके फैमिली मेंबर को भी अनुपमा के नए एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा पता चल सके। 

Share This Article
Leave a comment