Anupama Written Update 9 May | Kavya’s Shocking Announcement for Anuj

Telly Khabar
7 Min Read

नमस्कार आज Anupama Written Update 9 May के बारे में बात करने वाले हैं और आपको Anupama Written Update 9 May के बारे में जानकारी देने वाले हैं की आपको अनुपमा के 9 मई के एपीसोड में क्या देखने को मिलने वाला है क्योंकि आप भी Anupama Written Update 9 May के हर एक अपडेट की जानकारी चाहते हैं तो चलिए शुरू करते हैं। 

अनुपमा आज का एपिसोड जैसे ही शुरू होगा आपको अनुपमा और अनुज को लेकर के जो उत्साहित होकर इन्तजार कर रही थी वह जो इंतजार था

समझ लो खत्म हो ही गया है काव्या ने सबको बताया कि अब अनुज वापस नहीं आ रहा है उसको लेकर के अनुपमा काफी नाराज उदासी हो जाती है। घर के सभी लोग इस बात को जानकर के नाराज हो जाते हैं। 

सभी लोग केवल यही सोचते हैं कि अनुज वापस क्यों नहीं आ रहा है इसका कोई रीजन नहीं दिया है लेकिन अनुज ने यह बताया है कि वह अब अनुपमा के साथ नहीं रहना चाहता है

वह माया के साथ रहना चाहता है इस बात को लेकर के काफी ज्यादा अनुपमा नाराज आपकों दिखनी वाली है। वनराज और बरखा तो अनुज के घर न आने से मन ही मन में खुशी होते हैं ऊपर से दिखावा करते हैं। 

Anupama Written Update 9 May

पिछले एपीसोड में आपने देखा था कि अनुज घर वापस ना आने को लेकर के सब को पता चल गया है तो अब आप Anupama Written Update 9 May में देखेंगे कि घर के सभी लोग साथ साथ में अनुपमा भी काफी नाराज होती है

सबके सामने से अनुपमा घर में चली जाती है और उसके बाद अपने सौंदर्य के समान निकालने लगती है और बिल्कुल उदास हो जाती है।

Anupama Written Update 9 May ,Telly khabar

उसके बाद अनुपमा की मां अनुपमा Anupama के पास जाती है और कहती है कि बेटी इसी वजह से मेरा मन घबरा रहा था लेकिन मैंने अन्नू से कंफर्म भी किया था तब भी अनुज ने ऐसा कर दिया।

तब अनुपमा कहती है कि मां अब मैं क्या करूं जिस पत्थर से चोट लगी है उस पत्थर को देखूंगा चोट कर देखो चोर तो लग चुकी है। अनुपमा की मां अनुपमा से पूछती है कि बेटी तुम ठीक हो । 

तब अनुपमा अपने मां से कहती है कि नहीं मैं ठीक नहीं हूं मैं सोच रही हूं कि कैसे अभी तक मैं जीवित हूं मुझे अभी तक हार्ट अटैक नहीं आया

अभी तक मेरे साथ से नहीं दुखी है और अभी तक मैं मरी नहीं हूं अब अभी तक जिंदा हूं तो अब जीना भी पड़ेगा। अनुज को घर को न आने को लेकर के अनुपमा काफी दुखी सी हो जाती है। 

Kavya’s Shocking Announcement for Anuj

उसके साथ ही वनराज के फैमिली के सभी लोग अनुज के बारे में ही बात करते रहते हैं काव्या जैसे ही अनुज के बारे में बात करती है कि अनुज क्यों नहीं आया इसका कोई कोई तो रीज़न होगा

जिसके वजह से अनुज नहीं आया काव्या कहती है लेकिन वनराज उसके बातों को बीच में ही रोक देता है और कहने लगता है कि अनुज ने कोई कविता नहीं सुनाई है जो आप हमें समझाने बैठे हैं। 

इसके बाद आप देखेंगे वनराज और काव्या के बीच रिश्ते को लेकर के काफी दोनों में बहस होती है । काव्या बताती है कि वनराज की वजह से ही उसकी दो बार जॉब छूट चुकी है और उसका कैरियर भी उसी की वजह से खराब हुआ है

और उसने वनराज के लिए अपने पहले पति को छोड़ कर के घर परिवार को छोड़कर के वनराज के पास आई लेकिन वनराज को उसके रिश्ते की कोई परवाह नहीं है।

इन दोनों की बस इतनी हो जाती है कि वनराज के पापा बोलते हैं कि पहले मेरे चिता को आग लगा दो उसके बाद जितना मन करे लड़ लेना आपकों तो पता ही है जब वनराज और काव्या की लड़ाई होती है तो कितना होती है। इसके बाद आप देखेंगे की पाखी को उसके पति बोलता है कि यह सब तुम्हारे वजह से हुआ है। 

Also Read : Anupama Written Update 8 May | Anupama Upcoming Story 

Anupama Upcoming Story Today 

साथ ही इस Anupama के एपीसोड में आपको आपकों भारवी भी आपको नज़र आयेंगे। अनुपमा सोकर के अनुज के बारे में सोच रही होती है कि तभी भारवी बोलती है आपकों नींद नही आ रही है

क्या हमे भी नींद नही आ रही है तो कुछ बोलिए न तो अनुपमा देखती है भारवी को बोलती है क्या बोलूं तो भारवी कहती है कि हमे केवल बाबा की अच्छी बाते याद आ रही है। 

वह हमे कभी बोलते थे और डाटते थे ये सब नहीं याद आ रही है तो अनुपमा कहती हैं कि जब हम बादाम खाते हैं तो जैसे ही मुंह में कोई एक कड़वा बादाम आता है

हम उसे तुरंत निकाल देते हैं और अच्छे बादाम को ध्यान देते हैं उसी तरह से जिसे हम प्यार करते हैं उसके प्रति केवल अच्छी बातो का ध्यान रहता है। 

इस पोस्ट में मैंने आपको Anupama Written Update 9 May के बारे में जानकारी शेयर किया है आशा करता हूं Anupama Written Update 9 May आपको पसंद आया होगा हम आपके लिए और भी Anupama Upcoming Story और लिखित अपडेट की जानकारी शेयर करते रहेंगे।

आप हमसे जुड़ सकते है हमारे Telegram के सहायता से जहां आपके लिए अन्य नई नई टीवी सीरियल जैसे कुंडली भाग्य, Meet, राधा मोहन, अनुपमा से जुड़ी जानकारी प्राप्त होती है। इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करें। 

Read More :

Share This Article
Leave a comment