Kumkum Bhagya 15th June 2023 Written Update – रणवीर ने अब प्राची से शादी करने से किया इंकार अब आयेगा ट्विस्ट 

Telly Khabar
6 Min Read
Kumkum Bhagya 15th June 2023 Written Update

Kumkum Bhagya 15th June 2023 Written Update – कुमकुम भाग्य के नए एपिसोड की शुरुआत रणवीर के साथ होगा रणबीर को किसी ने बाथरूम में बंद कर दिया है और अंदर उसी में परेशान होता है किस तरीके से बाहर निकलो और प्राची से शादी करने की आगे की योजना बनाई जाए। रणबीर आता है कि पहले तो खुले में शौचालय करता था लेकिन आज के समय में घर में लोग सोचालय बना रहे हैं और सब बंद करके रखा है कैसे बाहर निकल खुला में होता तो बाहर निकल जाता। 

तभी बाहर अक्षय की बहन आवाज देते हुए उसे आती है रणबीर यह समझाता है और मौके का फायदा उठाता है बाथरूम के लाइट को बंद कर के दरवाजे के साइड में जाकर के अक्षय के रूप में सेवा देता है और दरवाजा खोलने के लिए कहता है। जैसे ही अच्छा की बाल रूप में प्रवेश करती है वह वहां से भाग जाता है और बाहर जाते हुए दरवाजा को बंद करते हुए लाइट बुझाते हुए निकल जाता है। पवारा पर उसे खोजती है लेकिन वहां पर वह नहीं मिलता है। 

Kumkum Bhagya 15th June 2023 Written Update
Kumkum Bhagya 15th June 2023 Written Update

आलिया की कुछ गुंडे रणवीर के जगह अक्षय को पकड़कर स्टोर रूम मे ले जाते है और कोई उसका चेहरा नहीं देखता है जैसे ही वह लोग वहां पर जाते हैं आलिया छुप जाते हैं उसमें से एक आदमी आ करके आलिया से बात करता है और कहता है कि हम लोग ने रणवीर को ला दिया है । आलिया रणवीर को साइड में रखने को कहती है और नज़र रखने को कहती है ताकी रणवीर भाग न पाए। 

दूसरी तरफ मंडप में जाने के सबका ध्यान अपने तरफ़ करने के लिए फूल के थाली गिरा देता है और कहता है मैं आ गया रणबीर सेहरा से चेहरे को ढक कर रखता है। जिसे देखकर के सभी लोग कहते हैं कि इतना देर से कहां गायब था कब का पंडित जी तुझे बुला रहे थे। रणबीर इस प्रकार से मंडप में पहुंचकर शादी में बैठ जाता है लेकिन प्राची को उस पर शक हो जाता है कि कोई और है वह उसके तरफ बार-बार सक के नजर से देखती है। 

आलिया रिया को फोन करती है उसे एक चुनरी के साथ आने के लिए कहती है क्योंकि वह उसकी शादी कराना चाहती है रिया पूछती है कि किसके साथ शादी करना चाहती हो तो कहती है कि रणवीर के साथ और वह मान गया है मैंने उसे सच्चाई बता दी आलिया पूछती है कि कौन सी सच्चाई तो आलिया कहती है कि जब प्राची अक्षय के साथ शादी कर रही है तो रणबीर का दिल टूट गया है और वह तुमसे शादी करना चाहता है मैं लोकेशन भेज रही हूं और चुनरी के साथ आ जाओ। यह बात सुनकर रिया खुश हो जाती है। 

Kumkum Bhagya 15th June 2023 Written Update 

आर्यन आलिया को फोन करता है और रोने का ड्रामा करने लगता है और कहता है कि मैं प्राची के घर गया था शादी में लेकिन मुझे सहाना ने मारा और घर से भगा दिया है खास रणवीर की शादी प्राची से नही रिया से होता। यह बात सुनकर क्या लिया उसे सब कुछ बताती है और उसे लोकेशन भेज दी है वहां आने के लिए क्योंकि वहीं पर खरीदा और रणवीर की शादी होने वाली थी। आर्यन भी यही चाहता है की उसको आलिया के प्लान के बारे में पता चल जाएं। 

आर्यन आलिया को फोन करता है और रोने का ड्रामा करने लगता है और कहता है कि मैं प्राची के घर गया था शादी में लेकिन मुझे सहाना ने मारा और घर से भगा दिया है खास रणवीर की शादी प्राची से नही रिया से होता। यह बात सुनकर क्या लिया उसे सब कुछ बताती है और उसे लोकेशन भेज दी है वहां आने के लिए क्योंकि वहीं पर खरीदा और रणवीर की शादी होने वाली थी। आर्यन भी यही चाहता है की उसको आलिया के प्लान के बारे में पता चल जाएं। 

आलिया रिया से बात करने के लिए जाती है और आर्यन अक्षय को रणवीर समझ कर वहा से लेकर निकल जाता है आलिया रिया के आने पर रणवीर वहा पर नहीं होता है तो परेशान होती है और खोजने लगती है आर्यन उसको कार के डिग्गी में रखकर लेकर भाग जाता है उसके पीछे ड्राइवर भागता है है तो आलिया का सक आर्यन पर जाता हैं। 

Kumkum Bhagya 15th June 2023 Written Update End Episode 

आपको क्या लगता है रणबीर और प्राची की शादी हो पाएगी या नहीं जिस तरीके से प्राची रणबीर के तरफ शक के दायरे से देखती है क्या प्राची रणबीर से शादी करेगी आपको क्या लगता है ? कमेंट करके जरूर बताएं । Kumkum Bhagya 15th June 2023 Written Update पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ Kumkum Bhagya 15th June 2023 Written Update सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर करें और आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं।  

Share This Article
Leave a comment