Kundali Bhagya Spoiler – कुंडली भाग्य प्रीता को मारने के लिए निधि ने दिया 5 लाख क्या बचा पायेगा राजबीर और करन लूथरा

Telly Khabar
5 Min Read
Kundali Bhagya Spoiler

Kundali Bhagya Spoiler – कुण्डली भाग्य के आने वाले एपिसोड की कहानी में आपको बहुत ही धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है जैसा कि आपने पिछले सप्ताह से ही देखते आ रहे हैं कि आजकल कुंडली भाग में भी ट्विस्ट ट्विस्ट ( Kundali Bhagya Upcoming Twist ) देखने को मिल रहे हैं कभी राजवीर शौर्य के साथ बदला लेते हुए नजर आ रहा है तो कभी सोने राजवीर के साथ बदला लेते हुए नजर आ रहा है ।

इन दोनों के चक्कर में फस कर अबकी बार प्रीता का जान मुसीबत में आ गई है। प्रीता को मारने के लिए और अपने रास्ते से हटाने के लिए करण से दूर करने के लिए निधि ने अब अग्निशामक अधिकारी को जो आग बुझाने के लिए उपलब्ध होता है उसे 2 लाख से 5 लाख की धनराशि इनाम देने की कोशिश करती है और उसे प्रीता को ना बचाने के लिए कहती है

Kundali Bhagya Spoiler
Kundali Bhagya Spoiler

कुंडली भाग्य Kundali Bhagya Spoiler एपिसोड की शुरुआत होता है तो आप देखते हैं कि राजवीर को पकड़ने के लिए पुलिस तो आ चुकी है लेकिन राजवीर को यह बात की खबर हो जाती है कि प्रीता आग के अंदर फंसी हुई है । राजबीर के तरफ़ इशारा करते हुए शौर्य पुलिस वाला को बताता पुलिस वाला है राजवीर को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन राजवीर वहां से भाग निकलता है।

करण प्रीता को बचाने के लिए अभी भी उस आग वाले रूम में फंसा हुआ है और प्रीता बेहोश पड़ी हुई है महेश को अब पूरी तरीके से कंफर्म हो गया है कि कि राजवीर नहीं शौर्य लूथरा को मारने की कोशिश किया था इसको लेकर के हिसाब और उसके साथ साथ घर के सभी लोग और भी चिंतित हो जाते हैं और सो राजबीर को पकड़ने की कोशिश करता है। 

राजवीर शौर्य से बदला लेना चाहता है और शौर्य राजवीर से बदला लेने की पूरी कोशिश करता है इस दोनों की लड़ाई के बीच में प्रीता फंस चुकी है प्रीता को लूथरा परिवार के सभी सदस्य देख करके बहुत ही खुशी होते हैं कि प्रीता एक बार फिर से दूसरा परिवार में एंट्री कर सकती है लेकिन सुल्तान की याददाश्त चली जाने की वजह से किसी को पहचान नहीं पाती है। 

कुंडली भाग में नए-नए ट्विस्ट आपको देखने को मिल रहे हैं अगर आपने कुंडली भाग्य टीवी सीरियल ( Kundali Bhagya Tv Serial ) को देखना बीच से शुरू किया है तो आपको यह नहीं पता चलेगा कि प्रीता के साथ क्या हुआ है इसकी कहानी क्या है लेकिन अगर आप शुरुआत से देख रहे हैं तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होगी कहानी एक बार फिर से प्रीता के याददस्त की तरफ मोड़ ले रही है। 

अग्निशामक आज आने के बाद ऋषभ सबसे पहले इलाज वीर के मौसी को बचाने के लिए कहता है राजपूत कहता है कि मौसी के अलावा भी कोई एक आदमी है जो आग में फंसा हुआ है तभी लोग करण का नाम लेकर के चिल्लाने लगते हैं राजवीर उसे देख कर के वहां पर चौक जाता है और राखी जोर जोर से रोने लगती है और करन को बचाने के लिए करती है। 

Kundali Bhagya Spoiler

कहानी में नई ट्विस्ट यहीं से शुरू होती है निधि ने प्रीता को मारने के लिए अग्निशामक वाले कर्मचारी को 2 लाख की राशि देने की कोशिश करती है लेकिन वह मना कर देता है उसके बाद निधि एक बार फिर से प्रीता को मारने और उसे ना बचाने के लिए 5 लाख देने को तैयार हो जाती है आपको क्या लगता है कि अग्निशामक वाले अधिकारी प्रीता का जान इतने सारे रुपए देख कर के नहीं बचाएगा।

कुंडली भाग्य Kundali Bhagya Spoiler update स्टोरी कैसे लगी कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके लिए और भी ऐसे कुंडली भाग्य Kundali Bhagya में आने वाले नए टाइप टेस्ट के बारे में आपके साथ जानकारी शेयर करते रहेंगे आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते हैं जहां पर हम आपके लिए इंटरटेनमेंट से जुड़ी हर एक अपडेट की जानकारी आपके साथ साझा करते हैं अगर पसंद आई हो तो आप सोशल मीडिया पर शेयर करें। 

Share This Article
Leave a comment