Meet written update 12 june 2023 – Manmeet’s mother jailed because of her Gunwanti

Telly Khabar
5 Min Read

Meet written update 12 june 2023, Meet written update 12th june 2023 , Meet written update , Meet 12 june 2023 written update , Telly Khabar

Meet written update 12 june 2023 – मीत आज के नए एपिसोड के शुरुआत मीत और शगुन आपको रोड पर देखने को मिलेंगे मीत शगुन से कहती है की वह अपने लाइफ पर फोकस करे और अपना टिकट लेकर अमेरिका चल जाये तभी शगुन के मोबाइल पर उसके लड़के का फ़ोन आता है वह उसको जल्द से घर आने को कहता है।

वह उसको अपना ऑनलाइन तब तक क्लास ख़तम करने के लिए कहती है मीत शगुन से कहती है अब वह मनमीत और मीत से चीकू को छीनने की चाहत छोड़ दे और खुद के बच्चे के ऊपर फोकस करे मीत शगुन को जाने के पहले उसको धुप के चश्मे लगाने पर मजाक उड़ा देती है।

Meet written update 12 june 2023
Meet Written Update 12th June 2023

शगुन अपने आप की बेइज्जती महशुस करती है और मीत को बर्बाद बर्बाद करने के लिए धमकी देती है मीत और सुमित स्कूटी से जाने लगती है तभी अचानक उसके सामने कोई आदमी आ जाता है और उनको परेशां करता है सुमित कहती है की माँ को क्यों परेशां कर करे हो

मीत को कुछ आदमी रास्ते में रोक लेते हैं और उसे सरकार होने पर उसका मजाक उड़ाने लगते हैं कि एक औरत सरकार बनी है इस मीत को गुस्सा आता है और साइड में रखे लाठी को लेकर के उनके तरफ बढ़ती है वह डर के मारे साड़ियां में लिपट जाते हैं जिसे देखकर के खड़ी औरतें हंसने लगती है और मीत और सुमित वहां से उसके बाद गाड़ी से अपनी बाइक से चले जाते हैं। 

गुणवंती किचन में जाते हैं और अपने साड़ी में खुद से आग लगा लेती हैं और बाहर चिल्लाते हुए आती है बचाओ बचाओ यशोदा उसे देखती है और बचाने की कोशिश करती है तभी सारा एग्जाम गुणवंती यशोदा पर डाल देती है कि इसी ने आग लगाई है वह भागते हुए बाहर आती है जोर-जोर से चिल्लाने लगती है जिसे देख कर के कुछ लोग इकट्ठे होते हैं उसे बचाने की कोशिश करते हैं।

गुणवंती सारा इल्जाम यशोदा पर डाल देती है कि यही इसी ने आग लगाया था और जान से मारने की कोशिश कर रही है तभी वहां पर महेंद्र भी आ जाता है और आज बुझाता है और अपनी मां को गुस्से में बहुत बोलता है क्योंकि गुणवंती ने मां की तरफ इशारा करती है और कहती है इसी ने आग लगाया है मीत और मनमीत भी वहां पर आ जाते हैं लेकिन यशोदा कुछ नहीं बोलती है और अपशब्द हो जाती है।

गुणवंती बेहोश हो जाती है उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है कुछ लोगों के द्वारा वहां पर जसोदा के ऊपर शक का घेरा बनाया जाता है और उसे पुलिस के द्वारा रेस्ट करा दिया जाता है मीत महेंद्र से कहती है कि यशोदा को झूठे इल्जाम में गिरफ्तार किया जा रहा है जबकि जसोदा को हाथ जल गए हैं गुणवंती को बचाते हुए नीतू से समझाने की कोशिश करती है लेकिन महेंद्र उसकी बातों को नहीं मानता है।

मीत वार्ड में जाती हैं और गुणवंति से बात करने की कोशिश करती है लेकिन गुणवंती भी कहती है कि क्या तुम चाहते हो कि मैं मर जाऊं गुणवंती कहती है कि सारा दोष यशोधारा है लेकिन मीत को ऐसा नहीं लगता है उसे कहती है कि यशोदा इस तरीके से कुछ नहीं कर सकते हैं और उन्हें पुलिस अरेस्ट कर रही है तो उनकी मदद करो और तभी वहां पर सगुन भी आ जाते हैं और उसका अलग ही ड्रामा शुरू हो जाता है मित्र मनमीत को घर छोड़ने की धमकी देती है।

Meet written update 12 june 2023 End Episode

Meet written update 12 june 2023 पसंद आया तो फेसबुक टेलीग्राम पर शेयर करे और आज का मीत टीवी सीरियल 12 जून 2023 देखने के लिए zee5 जाये और अपना मनपसंद टीवी सीरियल मीत देखिये

Share This Article
Leave a comment