Radha Mohan 13 May 2023 Written Update | राधा मोहन लिखित अपडेट 13 मई 

Telly Khabar
7 Min Read

Radha Mohan 13 May 2023 Written Update : प्यार का पहला नाम राधा मोहन के नए लिखित अपडेट Radha Mohan 13 May 2023 Written Update मैं आप सभी का स्वागत करता हूं प्यार का पहला नाम राधामोहन का नया एपिसोड राधा से शुरू होने वाला है राधा मां को फ़ोन करती नज़र आयेंगे। 

इधर मोहन की मां और दामिनी ऑफिस से लगातार राधा को फोन करती हैं जिनकी वजह से राधा का फोन बिजी आता है। मां दामिनी को कहती है कि राधा को फोन करो और स्पीकर पर करो यह बात सुनकर दामिनी भी चौक जाते हैं। 

मां दामिनी को दोबारा राधा को फोन करने को कहते हैं तो दामिनी राधा को फोन करती है और स्पीकर पर डालती है तो राधा उधर मां को फोन करने लगती है जिसके वजह से फोन बिजी जाने लगता है। 

उसके बाद राधा जल्दी से सोचती है कि मोहन को मैसेज भेज दें ताकि मोहन मैसेज देख सके और हमारी मदद कर सके उसके बाद राधा मैसेज टाइप करने लगती है तभी ऑफिस से मां राधा को फोन करती है। 

Radha Mohan 13 May 2023 Written Update , Telly Khabar

Radha mohan upcoming story ( Radha Mohan Written Update ) 

राधा मोहन को मैसेज भेजने वाली होती है कि तब तक मां का फोन आ जाता है राधा फोन को रिसीव करती है जैसे ही हेलो बोलती है फोन कट जाता है क्योंकि मोबाइल की बैटरी बिल्कुल डिस्चार्ज हो जाती है।

इस प्रकार से राधा न मोहन को मैसेज कर पाते हैं और नाही मां से बातें हो पाती है राधा अभी भी उसी फ्रीजर रूम में माइनस 15 डिग्री सेल्सियस में फंसी हुई है और राधा के हाथों में अभी भी बहुत ही तेजी से खून बह रहा है। 

राधा बाके बिहारी से उसी फ्रीजर रूम में सबके लिए प्रार्थना करते हुए आपको दिखने वाली है राधा कहती है कि मुझे अभी नहीं मरना है मुझे अभी गुनगुन से बहुत सारे प्यार करना है अभी मैं नहीं मर सकती हूं। 

अगर मैं मर जाऊंगी तो मोहन जी अपने आप को ही दोषी समझेंगे और कभी भी खुश नहीं रह पाएंगे अभी तो और फिर से उनके चेहरे पर खुशी आई है अभी तो गुनगुन को प्यार मिलना शुरू हुआ है। बाके बिहारी जी मदद कीजिए।

इस प्रकार से राधा आपको उसी फ्रीजर रूप में बांके बिहारी जी को बार-बार याद करते हुए मोहन जी को बार-बार याद करते हुए गुनगुन को याद करते हुए उसी फ्रीजर रूम में अभी भी अपने चोट और उस ठंडी की तड़प में रहेगी। 

Also Read : Radha Mohan Written Update 12 May : Radha Mohan Upcoming Story 12 May 

Radha Mohan 13 May 2023 Written Update , राधा मोहन लिखित अपडेट 

राधा बोलते बोलते ही हाथों से अधिक खून निकलने की वजह से अचानक से बिहोस जैसा आपको हो जाती है उसके बाद आपकों मोहन दिखने को मिलेगा मोहन राधा जोर से कहते हुई नींद से जाग जाते है। 

उसके बाद मोहन अलमीरा से जैसे ही कुछ कपड़े निकालते हैं बांसुरी नीचे गिर जाती है जिस पर मोहन का पैर चला जाता है और बांसुरी टूट जाती है। कौन कहता है कि यह बांसुरी तो राधा ने हमे दिए थी। 

ऐसा क्यों फील हो रहा है जैसे कि राधा के साथ कुछ बुरा हो रहा है राधा कुछ परेशानी में है । सुबह से गुनगुन के साथ गुस्सा हो जाना राधा के साथ नाराज होना राधा की फोटो गिर के टूट जाना राधा के दिए हुए बांसुरी टूट गईं। 

इन सब को देखते ही मुझे ऐसा क्यों लग रहा है जैसे आज कुछ बुरा हो रहा है मन करता है कि राधा को फोन कर लो या मुझे ही राधा की क्यों इतनी चिंता हो रही है उसने जितना मुझे दर्द दिया है क्या वह कम है । मोहन फोन करने के लिए फोन हाथ में लेता है लेकिन नहीं करता है। 

Also Read : Radha Mohan 9 May Written Update , Radha Mohan today full episode written update

Radha Mohan Written Update Today, राधा मोहन टीवी सीरियल लिखित अपडेट 

उसके बाद राधा आपको दोबारा से देखने को मिलेगी अचानक से जग जाती है उसे होश आ जाता है और कहती है कि इतना जल्दी मैं मर नहीं मर सकती। अभी तो गुनगुन को कॉलेज भेजना है बड़े अफसर बनाना है उसकी शादी करनी है। 

लेकीन सबसे पहले मुझे यहां से निकलना होगा और अपने हाथों से बहते हुए खून को देखकर राधा कहती है कि सबसे पहले खून को रोकना होगा इसके लिए आखिर करूं । राधा सोचने लगती और स्टोर में कुछ ऐसे चीज खोजने लगती है जिससे खून रोका जा सके। 

उसके बाद राधा कुछ डिब्बे में रखे हुए बर्फ के टुकड़े दिखती है उसके बाद अपने हाथों में जिस जगह पर चोट लगी होती है । उसी स्थान पर बर्फ के टुकड़े को रख देती है जिससे ज्यादा को काफी तकलीफ होता है राधा जोर से चीखने लगती है।

राधा के हाथों का खून तो बंद हो जाता है लेकिन इस एपिसोड में अभी भी राधा उसी फ्रिजर वाले रूम में फंसी है आपको क्या लगता है कि राधा अगले एपिसोड में उस फ्रीजर वाले रूम से निकल पाएगी कि नहीं कमेंट करके जरूर बताना। 

अंतिम शब्द 

इस पोस्ट में मैंने आपको प्यार का पहला नाम राधा मोहन के नए लिखी एपिसोड के लिखित अपडेट ( Radha Mohan 13 May 2023 Written Update ) की जानकारी आपके साथ साझा किया है हम आशा करते हैं कि प्यार का पहला नाम राधा मोहन ( Radha Mohan 13 May 2023 Written Update ) के जनकारी पसंद आई होगी। 

आप इस Radha Mohan 13 May 2023 Written Update पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि टेलीग्राम फेसबुक पर भी शेयर करें और अपने विचार भी कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं हम आपके हर एक कमेंट का रिप्लाई जरूर करते हैंआपका कोई सवाल है तब भी आप हमसे पूछ सकते हैं। 

Share This Article
Leave a comment