Radha Mohan 15 May 2023 Written Update : प्यार का पहला नाम राधा मोहन के 15 मई के लिखित अपडेट की जानकारी हम आपके साथ आज शेयर करने जा रहे हैं प्यार का पहला नाम राधा मोहन के Radha Mohan 15 May 2023 Written Update हिन्दी में शेयर करेंगे।
प्यार का पहला नाम राधा मोहन के नए सूट की कहानी में एक और नई ट्विस्ट आ गई है । पिछले एपिसोड को देख कर के बहुत सारे लोग कंफ्यूज है कि दामिनी आप राधा के साथ जो किया है उसे स्वीकार कर लिया है।
मोहन को पाने की चाह में दामिनी राधा के साथ जो किया है क्या इतना जल्द स्वीकार कर लेगी जो सबके सामने अच्छी बनने की नाटक करती है क्या इतनी जल्द अपनी करतूत का पर्दाफाश कर देगी बिल्कुल नहीं चलिए आगे के एपिसोड में क्या होता है जानते हैं।
Radha Mohan 15 May 2023 Written Update
प्यार का पहला नाम राधा मोहन के नए एपिसोड की शुरुआत मोहन की मां से होगी मां दामिनी से अभी भी पूछती है कि दामिनी सच सच बताओ तुमने राधा के साथ क्या किया है और यह तुम्हारा नाटक हमारे सामने नहीं चलेगा तूने राधा के साथ क्या किया है सब कुछ अब सही बता दो।
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि दामिनी ने अपने मुंह से खुद ही बोला था कि हां मैंने राधा को मार दिया है अब उसे कोई भी नहीं बचा सकता है लेकिन अब इस एपिसोड में आप देखेंगे कि दामिनी ने किस तरीके से अपने जवाब को पलट दिया है।

दामिनी कहती हैं कि सबको यही लगता है कि मैं बुरी हूं मैंने ही राधा के साथ कुछ किया है ऐसा सबको लग रहा है जबकि मैने मीटिंग से निकल कर उल्टी आ रही थी तो बाथरूम में थी तो मैंने राधा के साथ क्या कर दिया आपने राधा का इल्जाम मुझ पर ही लगा दिया मैं दामिनी इतनी भी बुरी नहीं हूं।
उसके बाद भी मोहन की मां दामिनी को कहती है बस दामिनी बस ये तुम्हरा ड्रामा और नही सुनना है अभी तुमने खुद कहा था कि तुमने राधा को मर दिया और अब अपने जवाब से मुकर गई दामिनी देख अब सच सच बता दे राधा के साथ क्या किया हैं।
Also Read : Kundali Bhagya 15 May 2023 Written Update : Shaurya Luthra will take revenge from Rajbir
Pyar Ka Pehla Naam Radha Mohan 15 May 2023 Written Update
कादंबरी के बार-बार पूछने के बाद भी दामिनी राधा के बारे में कुछ नहीं बताती है तब भी कादंबरी कहती है कि मैं लास्ट चांस दे रही हूं सब कुछ सच बता दो नहीं तो मैं मोहन को फोन करके बता दूंगी तुमने राधा के साथ क्या किया है उसके बाद तुम मोहन से सामने सफाई देते रहना।
घर पर गुनगुन मोहन के साथ साथ घर के सभी फैमिली मेंबर राधा को लेकर के और चिंतित हो चुके हैं सब राधा के फोन ट्राई करते हैं लेकिन फोन अभी भी बंद आता है तब मोहन कादंबरी ( मोहन की मां ) को फोन करने की कोशिश करता है तभी अचानक मोहन की फोन पर कादंबरी ( मोहन की मां ) का फोन आ जाता है।
कादंबरी मोहन को सब कुछ बताती है कि ऑफीस में राधा नहीं है मैंने पूरे ऑफिस मे खोज लिया है लेकिन राधा नहीं मिल रही है मुझे शक है कि दामिनी नहीं कुछ किया है। यह बात सुनकर के गुनगुन कहती है कि मुझे पहले ही शक था कि राधा कुछ परेशानी में है। गुनगुन कहती है कि दामिनी राधा के बारे में बताओ नहीं तो तुम्हें भी घर में नहीं आने दूंगी।
मोहन भी राधा को लेकर के काफी चिंतित हो जाता है दामिनी मोहन को कहती है कि मां मुझ पर झूठा इल्जाम लगा रही है तुम कौन कहता है कि जब मां कह रही है तो कुछ तो कारण होगा उसके बाद दामिनी मोहन को वीडियो कॉल पर बाथरूम की सीसीटीवी फुटेज दिखाती है जिसमें वह उपलब्ध होती है।
Also Read : Radha Mohan 14 May 2023 Written Update , राधा मोहन 14 मई लिखित अपडेट
प्यार का पहला नाम राधा मोहन लिखित अपडेट
दामिनी मोहन को दोबारा वीडियो कॉल पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को रिपीट करके दिखाती है और कहती है कि मैं तो बाथरूम में थी राधा रूम में आई थी लेकिन वापस चली गई अब मुझे नहीं पता है कि कहां चली गई और मां मुझ पर शक कर रही है।
लेकिन याद केवल दामिनी का एक सोची समझी साजिश है आपने एपिसोड तो पीछे के ही देखी होंगे कि किस तरीके से थामने ने राधा को कोल्ड स्टोरेज रूम में बंद करके रखा है और वहां पर राधा का कितना बुरा हाल हुआ है राधा अभी भी उसी कोल्ड स्टोरेज रूम में है और अपनी बचाव की कोशिश कर रही है।
अंतिम शब्द
इस तरीके से आपको प्यार का पहला नाम राधा मोहन के नए एपिसोड हमें देखने को मिलने वाला है हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर किए गए प्यार का पहला नाम राधा मोहन के लिखित अपडेट की जानकारी आपको पसंद आई होगी।
आप इसे अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं ताकि अन्य दोस्तों को भी इसके बारे में जानकारी हो आपका जो भी विचार है कमेंट में भी लिख सकते हैं हम आपके कमेंट को जरूर रिप्लाई करेंगे।
अगर आप हमारे साथ मिलकर काम करना चाहते हैं किसी भी टीवी सीरियल के लिखित अपडेट की जानकारी शेयर करना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क करें हम आपको टीवी सीरियल लिखित जानकारी शेयर करने में मदद करेंगे।