Radha Mohan 20 May 2023 Written Update : प्यार का पहला नाम राधा मोहन के नए एपिसोड की शुरुआत में आप देखेंगे कि तुलसी राधा को रोशनी की तरफ जाने से रोकती है। तुलसी भगवान के बनाए गए नियमों के खिलाफ नहीं जा सकते इस वजह से तुलसी अब ऐसा करने वाली है जिससे राधा का जान बच जाएं।
तो चलिए आपकों पुरा Radha Mohan 20 May 2023 Written Update के बारे में जानकारी देते हैं। तुलसी राधा से वादा कर आती है कि राधा तुम वादा करो जब तक मैं नहीं आऊंगी तुम तब तक हार नहीं मानोगे और मोहन के इस फोटो को पकड़ कर बैठी रहोगी राधा भी तुलसी से वादा करते हैं उसके बाद वहां से तुलसी चली जाती है।
रोशनी राधा को अपनी तरफ खींचने की कोशिश करता है लेकिन राधा मोहन को याद करती है और फोटो को पकड़ कर बैठी रहती है इस वजह से रोशनी पूरी तरीके से अभी राधा को अपनी तरह नहीं खींच पाया है तुलसी बांके बिहारी जी के पास आ जाती है और बांके बिहारी जी से प्रार्थना करने लगती है।
Pyar Ka Pehla Naam Radha Mohan 20 May 2023 Written Update
तुलसी बांके बिहारी जी से राधा के जीवन की भीख मांगते हैं और कहते हैं कि बांके बिहारी जी अभी गुनगुन को मां का ममता का प्यार मिलना शुरू हुआ है अभी मोहन को फिर से आप कैसे दुखी कर सकते हैं। तुलसी बांके बिहारी जी के सामने बहुत ही प्रार्थना करती है ताकि राधा की जान बचाई जा सके।

राधा को रोशनी अपनी तरफ खींचने की पूरी तरीके से कोशिश करती है लेकिन राधा भी मोहन को याद करते हुए बांके बिहारी जी का सहारा लेते हुए बांके बिहारी जी कुछ महा मंत्र की जाप करने लगती है जिसके वजह से राधा अभी भी रोशनी के अंदर नहीं जा पाई है और तुलसी राधा के लिए लगातार बांके बिहारी जी के सामने प्रार्थना कर रही है।
तुलसी बांके बिहारी जी से कहती है आप इस जग के दाता है जीवन दाता है तो आप कैसे राधा को मृत्यु दे सकते हैं कैसे एक छोटी सी बच्ची की मां को छीन सकते हैं कैसे मोहन जी को इतना ज्यादा दर्द दे सकते हैं। मैंने सुना है कि जो किसी के साथ बुरा नहीं करता है आप उसके साथ कभी भी बुरा नहीं करते हैं और उसके साथ बुरा नहीं होता है लेकिन यह क्या हो रहा है कैसी नीति है।
Also Read : Pyar Ka Pehla Naam Radha Mohan 20 May 2023 Written Update : Radha Deside Servibe for Gungun & Mohan
Radha Mohan 20 May 2023 Written Update
मोहन खाना खाने के लिए बैठ जाता है दुलारी उसे खाना देती है मोहन पूछता है कि सभी लोग कहां है तो दुलारी कहती है कि कोई खाना नहीं खाना चाहता है सब कह रहे हैं की भूख नहीं लगी है मोहन कहता है कि जाने दो नहीं खाना है किसी को ना खाएं।
तुलसी अभी भी बांके बिहारी जी के सामने राधा के जीवन के लिए प्रार्थना कर रही है लगातार प्रार्थना करते हुए तुलसी आपको नजर आने वाली है। मोहन जैसे ही खाना खाने लगता है तभी उसको राधा की याद आ जाती है । मोहन राधा के बारे में सोचने लगता है तभी तुलसी की प्रार्थना सफल होती दिखती है।
बांके बिहारी जी की असीम कृपा से बहुत ही तेजी से मौसम खराब हो जाता है हवाएं चलने लगती है जिससे मोहन का खाना गिर जाता है और आंधी आ जाती है । सभी घरों के गेट एक साथ खुल जाते हैं जिसे देख मोहन खाना छोड़ कर बाहर आ जाता है। बांके बिहारी जी के मंदिर के सभी घंटियां बजने लगती है जिसे देख मोहन चौक जाता है।
Also Read : Radha Mohan 16 May 2023 Written Update
प्यार का पहला नाम राधा मोहन 20 मई 2023 लिखित अपडेट
घर के सभी लोग इतनी तेज हवा देखकर आश्चर्यकित हो जाते हैं तभी गुनगुन हाथों में अपनी मां की फोटो लेकर के आती है और कहती है मोहन मैं मां की कसम खाकर कह रही हूं कि मैं कोई भी झूठ नहीं बोल रही हूं राधा किसी न किसी मुसीबत में जरूर है तब भी मोहन गुनगुन की बात मानने को तैयार नहीं होता है।
तभी बांके बिहारी जी के मूर्ति में से राधा जी की मूर्ति हिलने लगती है जिसे देख कर के सब लोग चौक जाते हैं राधा की मूर्ति जैसे ही गिरने वाली होती है तभी मोहन जाकर के उस मूर्ति को रोक लेता है और याद करने लगता है कि एक बार जब राधा लापता हुई थी तब मोहन राधा जी की मूर्ति को लेकर चला गया था।
और बांके बिहारी जी से कह के गया था कि जब तक आप हमारी राधा को नहीं लौट आएंगे हम आपके राधा को नहीं लौट आएंगे उसके बाद राधा मिली थी इन बातों को सोच कर के मोहन घबरा जाता है और कहता है कि हां राधा जरूर किसी मुसीबत में फंसी हुई है। गुनगुन सही कह रही है। मोहन जोर से राधा बोल कर चिल्लाता है
तभी दामिनी और उसकी मां मोहन की आवाज सुन जाती है और ड्रिंक फेक देती है। राधा को भी एहसास हो जाता है कि मोहन आवाज दे रहा है राधा कहती है कि मोहन जी आप हमें क्यों बुला रहे हैं इस तरीके की कहानी आपको Radha Mohan 20 May 2023 में देखने को मिलेगा।
अंतिम शब्द
इस पोस्ट में मैंने आपके साथ साझा किया है Radha Mohan 20 May 2023 Written Update के बारे में पूरी जानकारी अगर आपकों Radha Mohan 20 May 2023 Written Update की जानकारी पसंद आया तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
प्यार का पहला नाम राधा मोहन Radha Mohan 20 May 2023 Written Update के टीवी सीरियल में सबसे ज्यादा आप किस किरदार को पसंद करते हैं उसका नाम कमेंट करके जरूर बताएं आप हमसे टेलीग्राम फेसबुक पर जुड़ सकते हैं जहां मैं आपको राधामोहन से जुड़े हर एक अपडेट की जानकारी साझा करते हैं।