Teri Meri Doriyaann 12th July 2023 : गैरी ने किया साहिबा पर जानलेवा हमला , क्या बचाएगा अंगद देखिए अपकमिंग ट्विस्ट 

Telly Khabar
5 Min Read
Teri Meri Doriyaann 12th July 2023 : गैरी ने किया साहिबा पर जानलेवा हमला , क्या बचाएगा अंगद देखिए अपकमिंग ट्विस्ट 

Teri Meri Doriyaann 12th July 2023 : तेरी मेरी दुनिया के आने वाले नए एपिसोड की कहानी बहुत ही रहने वाली है बहुत ही ज्यादा टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अपने आप को साबित करने के लिए सबूत खोज रही है । जैसा कि आपने पिछले एपिसोड में देखा कि गैरी और एक लड़की दोनों आपस में पार्किंग एरिया में बात कर रहे होते हैं तभी वहां पर साहिबा लोगों का पीछा करते हुए उनको देख लेती है। 

Join Whatsapp JOIN NOW
Join TelegramJOIN NOW

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब साहिबा उस लड़की के हाथ पर बने टैटू और अपने मोबाइल में फोटो के टैटू को मैच करके देखती है दोनों के टैटू एक होते हैं साहिबा को शक हो जाता है कि वह वही लड़की है जिसे साहिबा उसकी तलाश है साहिबा उसके पीछे जाने की कोशिश करते हैं लेकिन गैरी रास्ते में आ जाता है । साहिबा गैरी को देख करके तुरंत से छुप जाती है गैरी उसे पीछा करने की कोशिश करता है लेकिन वहां पर साहिबा कोई को उपस्थिति नहीं होती है तो आगे बढ़ जाता है। 

Teri Meri Doriyaann 12th July 2023 : गैरी ने किया साहिबा पर जानलेवा हमला , क्या बचाएगा अंगद देखिए अपकमिंग ट्विस्ट 
Teri Meri Doriyaann 12th July 2023 : गैरी ने किया साहिबा पर जानलेवा हमला , क्या बचाएगा अंगद देखिए अपकमिंग ट्विस्ट 

Teri Meri Doriyaann 12th July 2023 Written Update 

साहिबा अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए कुछ सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है दादी साहिबा को अब अंगद की पत्नी भी नहीं मानते हैं और उस को तलाक देने की कोशिश कर रहे हैं अंगद को यह बात बिल्कुल सही नहीं लगती है अंगद तलाक पर सिग्नेचर नहीं करता है उसके बाद का ड्रामा तेरी मेरी डोरियां में शुरू हो जाता है । साहिबा कीरत मनवीर के साथ उस टैटू वाली लड़की को खोजने की कोशिश करते हैं जिसका फोटो उसके मोबाइल में है।

ताकि साहिबा को पता चल सके कि वह लड़की और गैरी का रिश्ता क्या है जिसका खुलासा हो सके आपने पिछले एपिसोड में देखा था कि साहिबा के साथ एक छोटी लड़की बरात परिवार में एंट्री करती है जो कि गैरी को अपना पिता बताती है। अब उसकी भी साहिबा तलाश शुरू कर चुकी है। साहिबा कीरत और मनबीर टैटू वाली लड़की को जगह-जगह टैटू पार्लर में जाकर खोजने प्रक्रिया शुरू करते हैं लेकिन किसी को सफलता नहीं होती। 

Also Read : Teri Meri Doriyaann Spoilers , Will Angad be able to save the attack on Sahiba?

गैरी और उसकी गर्लफ्रेंड ने किया साहिबा पर जानलेवा हमला

साहिबा उसका पता लगाने के लिए कोशिश करती है साहिबा को उस लड़की का पता चल जाता है और वह लड़की बरार परिवार में साहिबा के द्वारा एंट्री करती है साहिबा उसे धमकी देती है ताकि वह सब कुछ सच बता दे। साहिबा के धमकाने की वजह से वह सब कुछ सच सच बताने की तैयार हो जाते हैं।

साहिबा कीरत और मनबीर वह से चले जाते है उसको गैरी के साथ बात करने के लिए छोड़ देते हैं ताकि सभी सबूत साहिबा के हाथ लग से तभी गैरी और उसके रिश्ते का खुलासा होता है जिसको सुनने के बाद सभी चौक जाते है साहिबा वहा पर आती है और गैरी डर जाता हैं। गैरी का काला सच सबके सामने आ जाता है गैरी गुस्सा में आकर साहिबा पर अटैक करता है जानलेवा हमला करता है जैसे ही वह साहिबा पर हमला करने की कोशिश करता है । अंगद कैरी को पीछे से पकड़ लेता है। 

आप आगे तेरी मेरी डोरियां अपकमिंग एपीसोड ( Teri Meri Doriyaann 12th July 2023 ) में देखेंगे की अंगद गैरी के साथ क्या करता है अगर आप सबसे पहले जानना चाहते हैं तो Telly Khabar को Google News पर फोलो करें। 

Share This Article
Leave a comment