Teri Meri Doriyaann 2 June 2023 Episode : खुलेगा सीरत का झूठा राज कैसे चल रही है साहिबा को फसाने के लिए चाल और पाना चाह रही है अंगद का प्यार ! 

Telly Khabar
4 Min Read

Teri Meri Doriyaann 2 June 2023 Episode : आज के नए एपिसोड की शुरुआत बहुत ही बेहतरीन तरीके से होगी तेरी मेरी डोरियां आने वाले एपिसोड की कहानी में ट्विस्ट आपको देखने को मिलने वाला है दर्शक में काफी उत्साह एपिसोड को लेकर के देखने को मिल रहा है जिस प्रकार से सीरत अंगद को प्राप्त करने की चाह में नए-नए चाल चल रही है लेकिन किसी को इस बात की खबर भी नहीं है लेकिन जल्दी अब सेहत के इन सभी चल झूठे दिखावे का पर्दा उठने वाला है।

साहिबा सीरत के साथ एक बहन का फर्ज अदा करती है लेकिन सीरत किस तरीके से उसे अपने ही बहन के पति अंगद को प्यार में फंसाना चाहती है अब उसे पर्दा उठने वाला है इसका खुलासा खुद पुलिस करने वाली है जिसके बारे में जानकर बरार खानदान में भूचाल आ जाएगा । साहिबा और अंगद के प्यार के बीच दरार बनेगी सीरत और गैरी कैरी को भी इन दोनों का प्यार बिल्कुल ही रास नहीं आ रहा है और साथ में जसलीन भी साहिबा और अंगद के प्यार का दुश्मन बनने वाली है। 

Teri Meri Doriyaann 2 June 2023 Episode
Teri Meri Doriyaann 2 June 2023 Episode

Teri Meri Doriyaann Written Update 2 July 2023

Teri Meri Doriyaann 2 June 2023 Episode आने वाले नए एपिसोड के अंदर देखेंगे कि आप साहिबा के ऊपर अंकल सिंह बरार के खिलाफ किसी ने मुकदमा दर्ज करा दिया है जिसमें मुकदमा दर्ज करता के रूप में साहिबा का नाम दे दिया गया है घर में इस बात का खुलासा जो होगे तो साहिबा पर और अंगद के प्यार के बीच में दरार पड़ जाएगा। यह सब प्लान जसलीन के द्वारा किए गए होते हैं क्योंकि वह अकाल से बदला लेना चाहती है लेकिन इन सब का पर्दाफाश होगा और आने वाले एपिसोड में सब का खुलासा हो जाएगा।

तेरी मेरी डोरियां के आने वाले नए एपिसोड के शुरुआत में ही आपको देखने को मिल जाएगा कि साहिबा के नाम से जिसने भी कंप्लेन कराई है ना वह जसलीन है ना घर में कोई और है बल्कि वह सीरत ही है जो अपने बहन के साथ ही खिलवाड़ कर रही है और अंगद को पाने की चाह में साहिबा को नीचा दिखाने की लगातार अब कोशिश कर रही है साहिबा की की नई दुश्मन सीरत ही बन गई है। 

सीरत का हुआ पर्दाफाश साहिबा के नाम से कराई थी एफआईआर 

साहिबा का नाम लेकर के पुलिस थाने में अकाल सिंह बराड़ के खिलाफ जिसने भी कंप्लेंट पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस का अफसर बताता है कि अब वीडियो जो जसलीन को दिखाया था वह कोई और नहीं बल्कि इसी घर के किसी सदस्य ने उसे भेजा था और उस सदस्य का नंबर उसके पास है। पोलिस ऑफिसर उस मोबाइल नंबर पर फोन करता है।

सबके सामने सीरत का फोन बजने लगता है जिसके कारण सबके सामने अच्छी बहू बनने का नाटक कर रही सीरत का पर्दाफाश हो जाएगा वहीं पर साहिबा और सीरत के बीच में दरार भी आ जाएगी इसके बाद अंगद साहिबा के प्यार और भी बेहतरीन होते हुए नजर आए जाए इसके साथ ही सीरत के हर कमी को पूरा करने का वचन तोड़ देगा। 

हम आपके लिए और भी Teri Meri Doriyaann 2 June 2023 Episode , Television Update, Entertainment News , Written Update, Tv Serial Show के बारे में जानकारी साझा करते रहेंगे आप हमे Google News फॉलो कर सकते है। 

Share This Article
Leave a comment