Teri Meri Doriyaann 3 July Spoiler : सीरत और अंगद को बेडरूम में पकड़ लिया शाहिबा अब होगा तेरी मेरी डोरियां में बवाल !

Telly Khabar
5 Min Read
Teri Meri Doriyaann 12th July 2023 Written Update 

Teri Meri Doriyaann 3 July Spoiler : तेरी मेरी डोरियां के आने वाले नए एपिसोड में कहानी बेहतरीन को देखने को मिल रही थी लेकिन इस बार आप साहिबा के सामने सीरत का असली चेहरा भी देखने को मिलेगा तेरी मेरी डोरियां टीवी सीरियल के कहानी में केवल सीरत और साहिबा का ड्रामा चल रहा है आने की कुछ एपीसोड में सीरत के हरकत से साहिबा परेशान हो रही है। 

तेरी मेरी डोरियां ( Teri Meri Doriyaann 3 July Spoiler ) आज के नए एपिसोड के शुरुआत में आप देखेंगे की सीरत अपने रूम बैठकर रो रहिए होती है। साहिबा अकाल से बात करने की कोशिश करती है ताकि जो भी समस्या है उसके बारे मे उसको बता सके और अपने किसी भी प्रकार की कोई गलती और एफआईआर अकाल सिंह बरार के खिलाफ नहीं दर्ज कराई है उसके बारे में बता सके लेकिन अकाल बिजी होने के कारण साहिबा से बात नहीं करता हैं।

Teri Meri Doriyaann 3 July Spoiler
Teri Meri Doriyaann 3 July Spoiler : सीरत और अंगद को बेडरूम में पकड़ लिया शाहिबा अब होगा तेरी मेरी डोरियां में बवाल !

Teri Meri Doriyaann 3 July 2023 Written Update 

उसके बाद आप देखेगे की अंगद अपने रूम में स्नान करके बाहर आता है और तभी रूम में किसी का आने का आवाज सुनाई देता है अंगद उसको नही देखता है लेकिन सोचता है की वह उसके रूम के सर्विस टेकर होगा इस वजह से अंगद रखे वह उससे अपने शर्ट आने के कहता है ।

जबकि रूम में सीरत आई होती है लेकिन अंगद उसको देख नही पता है और अंगद के बार बार शर्ट मांगे जाने पर सीरत अंगद के शर्ट को लेकर उसको पीछे से पहनाने लगती है यह पर सीरत को एक बार भी बोलती नहीं है की वह सीरत है की तभी साहिबा की रूम में एंट्री हो जाती है और यह सीरत को इस प्रकार अंगद के कपड़े लिए देख और अंगद को बिना कपड़े के देख चौक जाती है ।

साहिबा का इस तरीके से सीरत का व्यवहार देख कर के बहुत बुरा लगता है साहिबा उस गुस्से में आकर पूछती है कि तुम इस रूम में क्या कर रही हो तो सीरत कहती हैं कि मैं शुक्रिया कहने के लिए आई थी। तभी उसी रुम में मनवीर की एंट्री भी हो जाती है और मनवीर भी पूछती है कि सीरत तुम इस रूम में क्या कर रही हो तो साहिबा उसको बताती है कि यह बिना नॉक किए रूम में आ चुकी है। 

Teri Meri Doriyaann 3 July Spoiler ,गैरी को कोई परवाह नही है सीरत की

मनवीर बताती है कि मैंने सीरत के इन प्रकार की हरकतों को कई बार देखा है और जब मैं इस से पूछती हूं तो कहती है कि मैं साहिबा से मिलने जा रही हूं अंगद के रूम में मैंने सीरत को कई बार देखा यह बात जानकर के साहिबा और भी चौक जाते हैं सिर्फ वहां से रोते हुए बाहर निकल जाते हैं घरवाले उससे पूछते हैं कि क्या हुआ। 

जबकि गैरी को यह सब कुछ एक प्लान लगता है और वक्त क्लाइंट के किए गए करतूतों से भी खुश होता है जिस तरीके से क्लाइंट ने सीरत के साथ बदसलूकी की उससे खुश होता है और कहता है कि सीरत से अच्छा तो अंगद है । जसलीन को जब इस बात की खबर होती है तो वह घर के सामने ड्रामा शुरू करते हैं और साहिबा को ही गलत ठहरा देती है। 

जसलीन और बालाजी साहिबा को सीने से माफी मांगने के लिए कहते हैं लेकिन सीरत माफी मांगने के लिए तैयार नहीं होती है फिर बाद में जाकर के साइबर सेल से माफी मांग लेती है और कहती है कि मैंने इसलिए माफी मांगी है क्योंकि यह मेरी बहुत बड़ी बहन मैंने कुछ गलत नहीं कहा था। 

आप हमसे गूगल न्यूज़ कभी जुड़ सकते हैं जहां हम आपके प्रतीदिन Teri Meri Doriyaann 2 July Spoiler के बारे में अपडेट देते है। 

Share This Article
Leave a comment