Teri Meri Doriyaann 4 July : कौन खेल रहा है साहिबा के जिंदगी के साथ खेल अब होगा पर्दा फास और अंगद से होगा साहिबा तलाक , तेरी मेरी डोरियां अपकमिंग ट्विस्ट

Telly Khabar
5 Min Read
Teri Meri Doriyaan 30th August 2023 Written Episode Update

Teri Meri Doriyaann 4 July : कौन खेल रहा है साहिबा के जिंदगी के साथ खेल अब होगा पर्दा फास और अंगद से होगा साहिबा तलाक , तेरी मेरी डोरियां अपकमिंग ट्विस्ट तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में अब आपको लगातार नए नए ट्विस्ट देखने को मिलेगा कभी अंगद और साहिबा के प्यार को दर्शक एक बार फिर से पास आते देखना चाहते है लेकिन अब सीरत और जसलीन के कारण अंगद और साहिबा के प्यार अब दुसमनी एक दूसरे को अलग भी कर सकता है और यहाँ तक की अंगद और साहिबा का तलाक होने के परिस्थिति भी सामने तेरी मेरी डोरियां के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा।

तेरी मेरी डोरियां ( Teri Meri Doriyaann 4 July ) आज के नए एपिसोड की शुरुआत भी साहिबा और अंगद के बिच अनजान केस फाइल साहिबा के नाम से दर्ज होने के कारन दोनों में अब दुरी होती देखने को मिलाने वाला है अंगद से शाहिअ बार बार उसने ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे बरार परिवार पर कोई सवाल उठाये काम किया है बताती है लेकिन अब अंगद साहिबा से बहुत गुस्सा होता है और उससे बात भी नहीं करता है।

Teri Meri Doriyaann 4 July
Teri Meri Doriyaann 4 July : कौन खेल रहा है साहिबा के जिंदगी के साथ खेल अब होगा पर्दा फास और अंगद से होगा साहिबा तलाक , तेरी मेरी डोरियां अपकमिंग ट्विस्ट

क्या साहिबा से होगा अंगद का तलाक ? Teri Meri Doriyaann 4 July

तेरी मेरी डोरियां में पहले भी दर्शक यह देख चुके है की अंगद और साहिबा के बिच रिश्ते सही नहीं होने के कारन अंगद को साहिबा छोड़ने तक की बात कह डाली है और अब तो साहिबा का गलती है जिसपर किसी को कोई विश्वास नहीं है तो क्या अंगद साहिबा के साथ तलाक देने के बात कर सकता है क्योकि वह अब अपने परिवार के लिए किसी भी प्रकार के बेइज्जती नहीं देखना चाहता है।

साहिबा जाकर पुलिस से बात कराती है की उसने यह सब कैसे कर सकती है उसने ऐसा कुछ नहीं किया है तो पुलिस अधिकारी बताता है आपने आकर अपने होश हवश में यह केस फाइल किया है साहिबा बहुत परेशां होती है और अंगद अकाल को जेल से छुड़ाने के लिए कागजात प्रकिया पूरी करने की कोशिश करता है ताकि जल्दी से जेल से अकाल सिंह बरार को बहार निकला जाये।

पोलिस स्टेशन का CCTV फोटोज आया सामने क्या साहिबा होगी निर्दोष साबित ?

अंगद के चले जाने के बाद साहिबा जब पुलिस अधिकारी से बात करती है तो पुलिस अधिकारी केस फाइल करने के लिए साहिबा आयी थी उसको साबुत पर पुलिस स्टैशन में लगे सीसीटीवी कैमरा का वीडियो दिखने के लिए कहता है और साहिबा देखने के तैयार हो जाती है। साहिबा अपना साबुत वीडियो को भी रिकॉर्ड करने की कोशिश करती है।

साहिबा सीसीटीवी में देखती है की कोई उसके जैसा ड्रेस पहनकर पुलिस स्टैशन में आकर और अकाल सिंह बरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर चले जाता है जबकि साहिबा उसको देखने के बाद कहती है हम नहीं है कोई और है जो मेरे जैसे कपडे पहना हुआ है।

हम आपके लिए और भी Teri Meri Doriyaann 4 July जैसे अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में जानकारी हिंदी में शेयर करते रहेंगे आप हमें और भी टेलीविज़न शो, लिखित अपडेट और गॉसिप स्पॉइलर के लिए गूगल न्यूज़ पर फॉलो जरूर करे।

Share This Article
Leave a comment