Teri Meri Doriyaann Upcoming Twist 11 July : साहिबा के साथ अंगद भी फरार परिवार को छोड़ने वाला है तेरी मेरी डोरिया के आने वाले नए एपिसोड के अंदर आपको बहुत ही ज्यादा टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है । साहिबा के तमाम हरकतों के कारण भरा परिवार को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके वजह से अब और साहिबा का नफरत तलाक तक आ गया है।
तेरी मेरी डोरियां के सुपर हिट जोड़ी निभाने वाले किरदार और अंगद साहिबा दोनों का तलाक होने के बाद तेरी मेरी डोरियां टीवी सीरियल कहानी में कोई भी ट्विस्ट नही बल्कि बौछार आ जाएगा । आज के नए एपिसोड की शुरुआत में आप देखेंगे की अंगद और साहिबा के बीच इस समय बहुत ही बेहतरीन मुश्किल समय है।

Teri Meri Doriyaann Upcoming Twist 11 July
तेरी मेरी डोरियां बरार परिवार में इतना सारा ड्रामा होने के बाद अपनी धर्मपत्नी पर इतने सारे इल्जाम लगने के बाद आपको क्या लगता है कि अंगद साहिबा को तलाक दे देगा इस तरीके की सवाल दर्शक के मन में था लेकिन पिछले एपिसोड में अंगद से साहिबा के तलाक के पेपर पर सिग्नेचर करने को कहा गया तब अंगद ने साहिबा से उसकी राय जानने की कोशिश करता है कि वह अंगद से क्या चाहती है ।
तब साहिबा ने बताया कि वह उससे उसका विश्वास चाहती है और उसने बरार परिवार को किसी भी तरीके की कोई नुकसान पहुंचाने की कभी भी कोशिश नहीं किया है वह इन पर विश्वास करने के लिए कहती हैं और अकाल सिंह बरार पर किसी भी तरीके की कोई एफआईआर साहिबा ने नहीं दर्ज किया है यह विश्वास करने के लिए कहती है यह बात सुनकर अंगद का दिल भी पिघल जाता है और तलाक पर सिग्नेचर नहीं करता है जिसके बाद बरार परिवार में हलचल मच जाता है।
इसे भी पढ़े : Teri Meri Doriyaann 10 July 2023 Written Update , Sahiba enters Brar Haveli with a little girl. A super twist will come.
अंगद साहिबा के साथ क्यों है बरार परिवार छोड़ने को तैयार जानिए
तेरी मेरी डोरियां अपकमिंग ट्विस्ट ( Teri Meri Doriyaann Upcoming Twist 11 July ) में आप देखेगे की अंगद साहिबा के साथ बरार परिवार छोड़ने का फैसला करता है क्योंकि अंगद का कहना है कि उसकी पत्नी पर कई सारे एग्जाम एक के बाद एक लगाए जा रहे हैं और साहिबा का कोई भी वैल्यू नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही देवेंद्र साहिबा को घर से निकालने के लिए कई सारे कोशिश कर रहा है और उसके रिश्ते में दरार डालने की कोशिश कर रहा है।
अंगद और सहवाग के बीच तलाक की बातें देवेंद्र से शुरू होती है जबकि देवेंद्र के बारे में बताता है कि खुद किसी दूसरी औरत के साथ बाहर रिश्ता रखते हैं और घर में मां के साथ रहने का दिखावा करते हैं जिससे और भी ज्यादा माहौल गर्म हो जाता है । यही कारण है अंगद साहिबा के साथ बारात परिवार को छोड़ना चाह रहा है आपको आने वाले एपिसोड में कहानी देखने को मिलने वाला है।
हम आपके लिए और भी ऐसे Teri Meri Doriyaann Upcoming Twist 11 July , Teri Meri Doriyaann Upcoming Twist , Teri Meri Doriyaann Written Update के बारे में आपको जानकारी साझा किया जाता है आप हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते हैं जहां आपको प्रतिदिन आपको अपडेट मिलता रहेगा।
इसे भी पढ़े : Teri Meri Doriyaann साहिबा ने किया एक और नया ड्रामा शुरू आएगा ट्विस्ट