ट्रेविस स्कॉट का एक और नया सांग मचाया धमाल  

संगीत के जगत में ऐसे कई कलाकार हैं जिनकी धुन और गायन लोगों को मदहोश कर देते हैं।  

एक ऐसे संगीतकार का जिक्र करते हुए आज हम आपको बताएंगे जिन्हें आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं - ट्रेविस स्कॉट।  

उनका असली नाम जैक्वेस वेबस्टर है और वे अमेरिकी रैपर गायक और गीतकार हैं।  

इसके सारे सांग इंटरनेट पर खूब वायरल होते है ऐसे में एक नए सांग भी आया है  

ट्रेविस स्कॉट ने अपने डेब्यू मिक्सटेप "ऑउल फेरो" से चर्चा में आना शुरू किया थाजो 2013 में रिलीज़ हुआ था।  

इसके बाद उनके पहले स्टूडियो एल्बम "रोडियो" ने 2015 में दर्शकों के दिलों पर राज किया और खूब वायरल हुआ  

ऐसे  एस्ट्रोवर्ल्ड ट्रेविस स्कॉट की सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक है उनके तीसरे एल्बम "एस्ट्रोवर्ल्ड" का रिलीज़ जो 2018 में हुआ था। 

और भी ऐसे एंटरटेनमेंट से जुडी खबर के लिए यहाँ क्लिक करे ?