Anupama 12 July 2023 : गुरु मां को हुआ भारी टेंशन अनुपमा बनी मुसीबत 

अनुपमा टीवी सीरियल में इस समय अनु के तबियत ठीक नहीं है जिसके कारण कपाड़िया हाउस में सभी चिंतित है। 

अनुपमा गुरु मां से मिलने आ गई है गुरु मां उसको वापस कपाड़िया हाउस जाने से रोकती हैं। 

ताकी अमेरिका जाने में कोई समस्या न हो और सही तरीक़े से अनुपमा उड़ान भरे 

गुरु मां कहती है कि जब तक अनुपमा उड़ान नहीं भर लेती है उनको भारी टेंशन रहेगा। 

जबकि डॉक्टर अनुज को कहता है कि जल्दी से अनु के सदमे से बाहर लाना होगा नही है। 

अनु के तबियत और भी नाजुक हो जायेगा इसके बाद संभालना मुश्किल हो सकता हैं। 

यह बाद सुन पाखी अनुज से अनुपमा को अनु के तबियत के बारे में बताने को कहती है  

लेकिन अनुज पाखी को मना करता है क्योंकि वह किसी भी हालात में अनुपमा के रास्ते का बाधा नहीं बनाना चाहता है। 

अनुपमा के उड़ान भरने में अब केवल 7 घंटे से कम समय बचा है उसके बाद अनुपमा अमेरिका जायेगी।