Anupama Spoiler छोटी अनु को आया पैनिक हार्ट अटैक आयेगा फिर ट्विस्ट 

अनुपमा टीवी सीरियल में इस समय अनुपमा और अनु के बहुत ही मुस्किल का सामना करना पड़ रहा है। 

अनुपमा को माया की मौत सता रही है तो अनु को माया की याद आ रही है। 

अनुज अनुपमा और अनु को सदमे से बाहर लाने में असमर्थ है तो अपने आप को संभाल नहीं पा रहा है। 

बरखा और अनुज का आज माया के मौत के आमना सामना होता है। 

बरखा अनुपमा के परेशानी की कारण माया के मौत की दोषी बताती है। 

यह बात सुनकर अनुज उसको गुस्सा करता है और आगे कभी भी ऐसा करने के मना करता है।  

अनुज का इस तरह से बरखा को माया के मौत के सवाल पर चुप कराना अनु सुन जाती है। 

वह तुरंत ही जमीन पर गिर जाती है जिसको देख सभी परेशान हो जाते है। 

आगे अनु के साथ क्या होता है जानने के लिए यहां पढ़ें