Anupama Spoilers - माया के मौत की रची गई है साजिश आयेगा ट्विस्ट
अनुपमा टीवी सीरियल में इस समय आपको बहुत ही टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेगे।
आज के नए एपिसोड की शुरुआत में आप देखेंगे की अनुपमा अनु के लिए परेशान होती है।
यह सोचती है कि उसने अनु को वादा किया है की जब मां की उसको जरुरत होगी तो वह उसके पास रहेगी।
अनुपमा को अमेरिका जाने के बारे में अपने सपनो को पुरा करने के लिए वनराज कहता है।
उसको अपने लिए अब थोड़ा स्वार्थी बनने के लिए कहता है जिससे उसका सपना पुरा हो सके।
काव्या और वनराज अनु को हमेशा खुशी रखने के लिए कहते हैं।
माया के मौत के बारे में इस एपीसोड में आप देखेंगे की नई खुलासा होने वाला है।
डिंपल को बरखा अपने रूम में ले जाती है और कहती है की बरखा की मौत की साजिश रचा गया है।
इस बात का खुलासा भी हो चुका है जाने ले आप Anupama 7th July Written Update यहां से पढे
Anupama 7th July