Anupama Spoilers - अनुपमा नहीं जायेगी अमेरिका तो गुरु मां बनेगी दुश्मन

अनुपमा टीवी सीरियल में इस समय माया के मौत की लहर से दर्शक शांत है 

तो एक बार फिर से अनुपमा के जीवन में कई सारे दुःख के पहाड़ टूट गए हैं।

बरखा डिंपल को बताती है कि अनुज और अनुपमा ने अपने रास्ते से माया को हटाने के लिए मार दिए हैं।

तो बरखा को डिंपल कहती है कि अनुज ऐसा अनुपमा के लिए कभी नहीं कर सकते है। 

गुरु मां और नकुल कपाड़िया मेंशन माया के शौक सभा में आते है अपनी संवेदनशीलता दिखते हैं।

नकुल को पता चलता है कि अनुपमा अनु को छोड़ कर अमेरिका जाने में समर्थ नहीं है

नकुल गुरु मां से कहता है कि अगर अनुपमा अमेरिका नही जायेगी तो आप क्या करेगी।

गुरु मां के जवाब से अनुपमा टीवी सीरियल दर्शक को गुरु मां पर शक की सुई अटक गया है।

गुरु मां कहती है कि अभी तक उसका एक गुरु मां की रूप को अनुपमा ने देखा है अब नही जायेगी तो उसका रूद्र रूप देखेगी।

आप भी जानना चाहते हैं की अनुपमा और गुरु मां के बीच अमेरिका जाने को लेकर क्या बात हुई है तो यहां पढ़े।