अनुपमा के खिलाफ डिंपल का भड़काऊ बयान शाह परिवार में छिड़ा युद्ध
अनुपमा टीवी सीरियल में अब एक और नया ट्विस्ट डिंपल के वजह से आने वाला है ।
अनुपमा के खिलाफ डिंपल का भड़काऊ बयान आया सामने जिसके बाद अनुपमा पर केस हो सकता है।
जब समर बिना वर्कशॉप पूरा किए घर आता है तो सब उसको देख परेशान हो जाते है।
समर अनुपमा के बात करना चाहता है लेकिन तभी वनराज उसको मना करता है।
उसके बाद परितोषु समर को अखबार में छपी न्यूज दिखता है जो बयान डिंपल ने दिया है।
जिसके कारण अब अनुपमा को जेल भी हो सकता है जिसमे लिखा होता हैं।
अनुपमा के अमेरिका ना जाने के वजह से मालती देवी को नुकसान हुआ है।
मालती देवी को जो नुकसान हुआ है उसका भरपाई अनुपमा करेगी या अनुपमा को जेल होगा।
लाली वनराज और काव्या के साथ परितोषू डिंपल को खूब बुरा भला अहसान फरामोश कहते हैं।
इस प्रकार समर डिंपल का व्यवहार देख आश्चर्य चकित रहता है उसको कुछ समझ नही आता है।
Learn more