अनुपमा को गुरु मां ने डांस करवाया शीला के जवानी सॉन्ग पर आयेगा ट्विस्ट 

अनुपमा टीवी सीरियल के आने वाले नए एपिसोड की कहानी में बेहतरीन ट्विस्ट आने वाले हैं। 

अनुपमा और अनुज कपाड़िया हाउस में अनु के बर्थडे पार्टी एंजॉय करते हैं। 

शाह हाउस में डिंपल के वजह से माहौल गर्म हो गया है समर और डिंपल लड़ाई करते हैं। 

तभी समर से डिंपी अचानक वापस आने का कारण पूछती है समर उसको बताता है। 

उसके बाद सोमवार को एक इमरजेंसी फोन आता है समर बिना बताए घर से बाहर चला जाता है। 

अनुपमा के बारे में जो न्यूज़ में खबर छपी होती है उसे अनुज पड़ता है और बहुत ही गुस्सा करता है। 

अनुज को अनुपमा समझाती है और गुरु मां से माफी मांगने के लिए घर से जाती है।  

गुरु मां अनुपमा के खबर को पढ़ कर गुस्सा में नृत्य करती है और तभी अनुपमा पहुंच जाती हैं। 

अनुपमा गुर मां से माफ़ी मांगी है तो मालती देवी उसको एक शर्त रखती है। 

अनुपमा को शीला के जवानी सॉन्ग पर डांस करने को कहती है इस कहानी से अब और ट्विस्ट आयेगा।