लाली से होगा अब गुरु मां का टक्कर अनुपमा टीवी सीरियल में आयेगा ट्विस्ट

अनुपमा टीवी सीरियल में इस समय मालती देवी का शानदार प्रदर्शन जारी है। 

मालती देवी अपने आपको एक रूम में बंद करके शिव तांडव करते नज़र आ रही है। 

जिससे यह कहना मुश्किल है कि अनुपमा के साथ गुरु मां क्या करने वाली है लेकिन 

कल्पना के साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसका उम्मीद दर्शक को नहीं होगा 

अब देखना है कि अनुपमा के जीवन को बर्बाद करने के लिए मालती देवी किन तरीके के प्लान बनाती हैं 

मालती देवी और लाली में आपकों अब नई दुश्मनी भी नज़र आयेगी दोनो का टकराव होगा। 

अनुज को बताती है कि वह बहुत ही दुखी महसूस कर रही है माया के मौत को भुला नहीं पा रही है। 

छोटू अनु की तबीयत में अब बहुत ज्यादा सुधार हो चुका है क्योंकि अनुपमा के वापस आ जाने के बाद अनु खुश है। 

लाली कहती है कि अगर अनुपमा के साथ मालती देवी ने कुछ किया तो वह लाली का सामना करेगी। 

जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हम के वजह से मां के देवी और लाली में टक्कर होगा।