Kundali Bhagya 11 July 2023 निधि ने लगाया राजबीर पर 1 करोड़ की चोरी 

कुंडली भाग्य के आने वाले नए एपिसोड के शुरुआत बहुत ही बेहतरीन तरीके से हो रही है। 

लेकिन जैसे ही कहानी आगे बढ़ेगी आप निधि और शौर्य का मास्टरमाइंड ड्रामा देखेंगे। 

राजबीर करन लूथरा से अब प्रीता से बदला लेने की उम्मीद में कमी देख रहा हैं। 

क्योंकि वह करन के ऑफिस में साथ बिताए गए पल के वजह से नम्रता दिखाईं दे रहा है। 

राजबीर से निधि बहुत ही मधुर शब्दो के उच्चारण से बात करती है जिसे देख राजबीर चौक जाता हैं। 

लेकिन राजबीर अपने मन के बात को बहुत ही शांति से अपने मन में संभालता लेता है। 

राजबीर को प्रीता एक बैग में एक करोड देती है और उस बैग के बारे में शौर्य को बताती है। 

की वह वहीं बैग है जिसमे एक करोड रुपए है जो करन ने शौर्य को दिया था। 

कारण कहता है कि हमे पता है की अब राजबीर के साथ क्या करना चाहिए 

आगे आप देखेगे कि निधि आज राजबीर पर चोरी का इल्जाम लगाएगी जिससे कहानी में ट्विस्ट आयेगा।