Radha Mohan Written Update 6 July 2023 in Hindi
आज का प्यार का पहला नाम राधा मोहन एपीसोड राधा के साथ शुरू होता है ।
राधा दामिनी और कावेरी को उसके रूम में मारने के लिए तैयार देखने को मिलेगी।
तभी कावेरी राधा से पूछती है कि वह दामिनी और कावेरी को क्यों मारना चाह रही है।
राधा का कहना है कि उसे लगता है कि दामिनी ने ही राधा को ऊपर बालकनी से फेंकने की कोशिश किया है।
दामिनी और कावेरी गुनगुन को जान से मारने की कोशिश कर रही है यह बात सुनकर सब चौक जाते हैं ।
कावेरी कहती है कि राधा झूठ बोल रही है दामिनी अपने रूम में सो रही है।
दामिनी को अपने रूम में सब सोते हुए देख करके राधा की तरफ देखते हैं ।
राधा तुलसी के बारे में जिक्र करती है तो सभी लोग कहते है की फिर तुलसी ने गुनगुन की क्यों नहीं जान बचाई ।
राधा कहती है कि तुलसी का भी जान खतरे में है वह गुनगुन की जान कैसे बचा सकती है।
Radha Mohan