साहिबा के बर्थडे होगा आखिरी बर्थडे गैरी और जसलीन करेगा ड्रामा
तेरी मेरी डोरियां अपकमिंग एपीसोड में अब एक बार फिर ट्विस्ट आयेगा।
अभी कुछ एपिसोड में अंगद और शाहिबा के साथ प्यार फिर से दिख रहा था लेकीन अब आयेगा ट्विस्ट
अंगद साहिबा के जन्मदिन का तैयारी करते हुऐ नए एपिसोड में नजर आने वाले हैं।
अंगद को इस तरीके से तैयारी करते देख के मनवीर गुस्सा होता है साइड से देखता है।
अंगद और हंसराज मनवीर को इस तरीके से नाराज देख मजे लेते हैं।
जैसे ही गैरी और जसलीन को पता चलेगा की साहिबा का जन्मदिन है तो आयेगा ट्विस्ट
जसलीन किसी बाहरी आदमी के साथ साहिबा को मारने की साजिश रचने वाली है।
क्योंकि उसके वजह से गैरी को बरार हवेली में और बिजनेस में कोई लाभ नहीं हो रहा है।
अब देखना यह है कि अंगद साहिबा को बचा पाता है कि नहीं और जसलीन कैसा प्लान बनाती है।
Anupama 19th july