Teri Meri Doriyaann : साहिबा के बहन कीरत को हुआ प्यार जानिए कौन हैं?  

तेरी मेरी डोरियां अपकमिंग ट्विस्ट में आप साहिबा को एक टैटू वाली लड़की की खोज करते देखेगे। 

लेकिन कहानी में बहुत ही बेहतरीन ट्विस्ट आपकों अब देखने को मिलेंगे। 

जो साहिबा के बहन कीरत को प्यार का कहानी शुरु होता है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। 

कीरत सीरत की छोटी बहन है साहिबा और सीरत पहले से बरार परिवार में एंट्री कर चुकी है 

लेकिन साहिबा और सीरत की वैवाहिक जीवन सुखी नही है लेकीन अब कीरत का प्यार आ गया है। 

जैसा की आपको पता है ही तेरी मेरी डोरियां में जसपाल अंगद का भाई है उसके साथ अब नई लव स्टोरी शुरु होगी। 

कीरत और जसपाल का लव स्टोरी की शुरुआत हो चुकी है जल्द ही आपको आने वाले एपिसोड में दिखाईं देगा । 

अभी तक इस बात की भनक साहिबा और अंगद को भी नही है लेकिन जानने के लिए भूचाल तो ज़रूर आयेगा। 

कीरत और जसपाल की लव स्टोरी से सीरत और जसलीन को बहुत जलन होने लगता हैं।