Teri Meri Doriyaann सिमरन ने ऐसा क्या देख लिया उसके जान पर आ गई

तेरी मेरी डोरियां में आप कुछ एपीसोड से देख रहे हैं कि सिमरन नाम की लडकी की एंट्री हुई है।

जो की अनाथालय में रहती हैं और अंगद साहिबा समय समय पर उसकी मदद करते हैं।

अंगद और साहिबा सिमरन को गोद लेने के बारे में भी सोच रहे हैं।

लेकिन अब सिमरन ने ऐसा देख लिया है जिसे सिमरन के जीवन पर खाता मंडरा रहा है। 

सिमरन समोसे के लिए चपरासी के पीछे पीछे रूम में एंट्री करती है और छिपकर वार्डन की बात सुनती है

प्रताप वार्डन को पैसे से भरा बैग देता है और सबूत के तौर पर कुछ फ़ोटो हाथ में देता है।

वह कहता है कि सिमरन जैसे अन्य बच्चो को अपने साथ काम पर ले जायेगा।

इसके बाद यह बाते करते हुऐ सिमरन को प्रताप देख जाता है उसके बाद सिमरन पर मुसीबत आ गई है।

प्रताप उसको कहता है कि हम तुम्हारे मम्मी पापा है तुम्हे ले जाने आए हैं लेकीन सिमरन भाग जाती हैं।