तेरी मेरी डोरियां में सिमरन पर जसलीन ने लगाया चोरी का इल्जाम 

तेरी मेरी डोरियां टीवी सीरियल के आज के नए एपीसोड की शुरुआत अंगद के साथ होता हैं।  

अंगद सिमरन को सुलाने के लिए कोई जुगाड खोजता है क्योंकि सिमरन की एंट्री बरार परिवार में हो गया है। 

अंगद और शाहिबा के बीच को बेड पर धागे लगे है उसको हटाने के बारे में सोचता है। 

सिमरन के लिए साहिबा भी इस बात से सहमत हो जाती हैं लेकीन कहानी में ट्विस्ट तो अब आयेगा 

सिमरन को रात में भुख लग जाता है तो सिमरन साहिबा को सोते हुए देखती है। 

साहिबा को बिना बताए सिमरन किचन मे जाती हैं और वहा जसलीन आ जाती हैं। 

सिमरन के हाथ से दूध के ग्लास गिर जाता है उसके बाद जसलीन सिमरन पर गगुस्सा होती है। 

और सिमरन पर चोरी का अल्जाम लगाने लगती है और साहिबा को अनाथाश्रम का काम घर में करने से मना करती है।