Teri Meri Doriyaann अंगद और साहिबा का होगा तलक आयेगा भयानक ट्विस्ट 

तेरी मेरी डोरियां टीवी सीरियल के अपकमिंग स्टोरी ट्विस्ट से भरा होने वाला है। 

साहिबा को लेकर के इस समय बरार परिवार में केवल टेंशन चल रहा है। 

साहिबा और अंगद के बीच में अकाल सिंह बरार के केस को लेकर साहिबा और अंगद के प्यार में दूरियां बढ़ रही है। 

इस सीरियल में इतना सारा साहिबा को परेशान देख दर्शक बोल रहे हैं कि ये दुःख कहे न खतम होता हैं 

एपीसोड की शुरुआत साहिबा के द्वारा बरार परिवार को छोड़ने के साथ शुरु होता हैं। 

जबकि गैरी को परेशान देखकर जसलीन समझ जाती है अकाल सिंह को जेल भेजने में गैरी का शायद हाथ है। 

सीरत और अंगद एक साथ सब देखकर सभी लोग दोनो को ध्यान से देखते रहते हैं। 

सीरत साहिबा के द्वारा किए गए काम को लेकर सबसे माफी मांगती है और कहती है साहिबा इतना भयानक होगी नही पता था। 

इंदर अंगद से कहता है कि साहिबा इस परिवार के लिए सही नही है उसको उससे तलाक देना चाहिए। 

आपकों क्या लगाता है कि साहिबा को अंगद तलक देगा यहां पढ़ सकते हैं।