Teri Meri Doriyaann साहिबा के साथ अंगद छोड़ेगा बरार हवेली
तेरी मेरी डोरियां अपकमिंग ट्विस्ट में और भी ज्यादा माहौल गर्म हो चूका है
इस समय तेरी मेरी डोरियां में साहिबा और अंगद के बीच प्यार में भारी दरार पड़ता दिख रहा है।
साहिबा के द्वारा जो एफआईआर फाइल किया गया था अब जेल से दार जी की रिहाई हो चुकी है।
साहिबा का इस तरीके से बरार परिवार को मुसीबत में फसाने के कारण साहिबा मुसीबत में है।
दार के रिहाई के होने के बाद साहिबा का घर आ जाती है और उसके तलाक के बारे में बाते होती है।
देवेंद्र साहिबा के तलाक पर सिग्नेचर करने के लिए कहता है जिसपर साहिबा अंगद की राय जानना चाहती है।
तो अंगद सिग्नेचर करने से पहले साहिबा से उसके विचार के बारे में जानना चाहते हैं।
साहिबा अंगद से कहती है कि हमे आपका विश्वास भरोसा रखना होगा क्योंकि मैंने ऐसा कुछ नही किया है।
साहिबा और अंगद बरार हवेली को छोड़कर जाने वाले हैं क्योंकि अंगद साहिबा से तलाक नहीं चाहता है।
Teri Meri Doriyaann