साहिबा पर हुआ हमला हुई बेहोश क्या अंगद बचाएगा साहिबा को जानिए 

तेरी मेरी डोरियां में कहानी बहुत ही बेहतरीन टर्न ले चुकी है दार जी के द्वारा साहिबा को घर से निकाला गया है।  

साहिबा अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए कुछ नए सबूत खोजने की कोशिश कर रही है। 

साहिबा गैरी के काले करतूतों का पर्दाफाश करने के लिए एक टैटू वाली की पीछा कर रही होती है। 

तभी वह लडकी साहिबा पर अटैक कर देती है जिसकी वजह से साहिबा बेहोश हो जाती है। 

इतना सारा हाई बोल्टेज ड्रामा आपकों तेरी मेरी डोरियां में साहिबा के लिए आप देखेगे। 

जब की साहिबा को दार जी अब अंगद की पत्नी मानने से इंकार कर दिए हैं 

अंगद अपने रूम में सो रहा होता हैं कि वह एक रूम में लगे झालर के वजह से परेशान होता हैं। 

तभी वह साहिबा को विहोस के स्थिति में देखता है और उसकी तुरंत मदद करता है। 

उसके बाद साहिबा को आराम आता है जिसको देख जसजोत और सीरत चौक जाती है।