10 साल बाद अचानक मिला पति: भिखारी जैसी थी हालत
रोती-बिलखती पत्नी लगी दुलारने-संवारने
उत्तर प्रदेश के बलिया से एक प्रेम और अपनत्व की करुण कहानी सामने आई है.
एक महिला का शहर के एक अस्पताल में इलाज के लिए जाना हुआ.
इसी दौरान अस्पताल के बाहर उसे जमीन पर बैठा हुआ मानसिक विक्षिप्त आदमी दिखाई दिया.
भिखारी जैसी स्थिति में दिख रहे शख्स पर महिला ने गौर किया
जब उसके नजदीक गई तो वह 10 साल पहले लापता हुआ पति निकला.
यह देख पत्नी के की आंखों से आंसू झलक पड़े और वह खुद को रोने से रोक नहीं पाई.
महिला को बैठे देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
महिला उसके बाल संवारते और शरीर को साफ करती हुई नजर आ रही थी.