Ye Rishta Kya Kehalata Hain 12 July इस ट्विस्ट से हो जायेगे तंग ?
ये रिश्ता क्या कहलाता है आने वाले एपिसोड की कहानी बहुत ही बेहतरीन होने वाली है।
आज के नए एपिसोड की शुरुआत में अभिनव आभीर का एडमिशन फॉर्म देखता है।
अक्षरा उसके एडमिशन के बारे में अभिनव को बताती है तो अभिनव कहता है कि तुम उसकी मां हो मां पिता नही हूं।
अक्षरा को यह बात सुनकर चौक जाती है और कहती है किसने कहा की तुम पिता नही हो।
अभिनव अक्षरा से कहता है कि खून का रिश्ता सबसे पहले होता हैं इसलिए उसपर उसका कोई अधिकार नही है।
अभिनव कहता है कि यह कागज के टुकड़े ने इसकी हैसियत बता दिया है।
अभिनव अक्षरा से कहता है कि हम दोनो को एक दुसरे का आशु पोछना होगा ।
साथ ही वह कहता है कि तुम्हे अभिर के शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि सर्जरी के वजह से पढाई खराब हुआ है।
अभिनव अक्षरा को इंटरव्यू देने के लिए कहता है ताकि अभी का एडमिशन कराया जा सके।
Next Story